
Gary Kirsten (Photo Source: X)
हाल ही में गैरी कर्स्टन ने ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे से पहले पाकिस्तान लिमिटेड ओवर क्रिकेट के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि, हाल ही में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि बचे हुए दो टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 2-1 से करारी शिकस्त दी।
गैरी कर्स्टन के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने अपना पक्ष रखा है। दानिश कनेरिया ने गैरी कर्स्टन के इस फैसले को सपोर्ट किया है। द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान गैरी कर्स्टन ने कहा कि, ‘अगर आप किसी को टीम में लाते हैं और शुरुआत से ही आप चाहते हैं कि वो शानदार प्रदर्शन करें तो यह मुमकिन नहीं है। यही कारण है कि वर्ल्ड कप के बाद जो कुछ भी हुआ उससे वो बहुत ही निराश थे। लोगों ने ट्रोल कर रहे थे और मीडिया भी उन्हें ट्रोल कर रही थी।’
दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि, ‘गैरी कर्स्टन जैसे दिग्गज यह सब नहीं लेंगे और मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत ही अच्छा फैसला लिया है कि वो अब पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ दिए हैं। यह पाकिस्तान टीम के लिए बहुत बड़ी हार है खासतौर पर युवा खिलाड़ियों के लिए जिनके आने से टीम को काफी मजबूती मिलती।’
Jason Gillespie को बनाया गया पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच
दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि कुछ परेशानी है कि कोच को चयन समिति का भाग होना चाहिए लेकिन हम लोगों ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीती जिसके बाद काफी सकारात्मक चीजें देखने को मिली। ऐसा समय भी आएगा जब कोच चयन समिति में शामिल हो जाएंगे।’
बता दें कि, Jason Gillespie को पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में पाकिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसमें इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

