
Ishan KIshan & Muhmmad Abbas (Photo Source: X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। दोनों खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से एक साथ खेल रहे हैं। एक वायरल वीडियो में अब्बास की शानदार गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज आउट होता है, और ईशान किशन विकेट के पीछे कैच लपकते हैं।
विकेट गिरने के बाद जश्न में अब्बास और ईशान एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण यह जोड़ी चर्चा में है, हालांकि यह पहली बार नहीं है जब दोनों देशों के खिलाड़ी एक काउंटी टीम में साथ खेले हों।
अब्बास का सोशल मीडिया पोस्ट
26 जून, 2025 को मोहम्मद अब्बास ने ईशान किशन के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसने और ध्यान खींचा। दोनों खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ईशान ने दो मैचों की छोटी डील साइन की है और अपने पहले मैच में 87 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा।
Pakistan’s Mohammad Abbas and India’s Ishan Kishan posed for selfies after Nottinghamshire’s recent county championship match against Yorkshire. pic.twitter.com/9P1zL46ysD
— Akhand Bharat (@AkhandBharat_X) June 26, 2025
भारत-पाक खिलाड़ियों की काउंटी साझेदारी का इतिहास
ईशान किशन और मोहम्मद अब्बास छठी ऐसी भारत-पाक जोड़ी हैं, जो काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम से खेल रही है। इससे पहले 1970 में बिशन सिंह बेदी, मुश्ताक मोहम्मद और सरफराज नवाज ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए ड्रेसिंग रूम साझा किया था।
इसके बाद 2004 में जहीर खान और अजहर महमूद, 2005 और 2006 में हरभजन सिंह, अजहर महमूद व मोहम्मद अकरम ने सरे के लिए खेला। हाल ही में 2022 में चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान ने ससेक्स की ओर से एक साथ हिस्सा लिया था।