
हालांकि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान के नाम का जर्सी नहीं पहनेगी। भारतीय टीम पाकिस्तान का नाम अपनी जर्सी से हटा देगी। इन रिपोर्ट्स पर अब आईसीसी ने बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़े:- IOC अध्यक्ष से मिले आईसीसी चेयरमैन जय शाह, LA 2028 ओलंपिक के दौरान होने वाले क्रिकेट खेल को लेकर हुई चर्चा
ICC अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
ए स्पोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी के अधिकारी ने कहा है, “टूर्नामेंट का लोगो अपनी जर्सी पर लगाना हर टीम की जिम्मेदारी है। सभी टीमों को इस नियम का पालन करना अनिवार्य है।” टॉप क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर यह भी कहा कि यदि खिलाड़ियों की किट पर मेजबान देश पाकिस्तान के नाम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो नहीं पाया गया तो भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय टीम बिना पाकिस्तान लिखी हुई जर्सी पहन चुकी है, लेकिन क्या इस बार भी ऐसा ही होगा, ये देखना दिलचस्प होगा। अब ये देखना होगा कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के नाम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो नहीं लगाती है तो उस पर ICC क्या करवाई करता है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, टीमों को अपनी जर्सी पर मेजबान टीम का नाम लिखना होता है, चाहे मैच कहीं भी हो। भारत के केस में 2021 के टूर्नामेंट में ऐसा हो चुका है, जहां टूर्नामेंट यूएई में हुआ था, लेकिन मेजबान भारतीय बोर्ड था। आईएएनएस की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बीसीसीआई टीम की जर्सी पर पाकिस्तान लिखवाने के लिए इच्छुक नहीं है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर भारतीय बोर्ड से ऐसी कोई सूचना मिलने से इनकार किया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई या पीसीबी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

