Skip to main content

ताजा खबर

“क्या जलवा है, क्या पागलपन है” रोहित शर्मा के लिए फैंस की दीवानगी देख क्या बोले केविन पीटरसन

क्या जलवा है क्या पागलपन है रोहित शर्मा के लिए फैंस की दीवानगी देख क्या बोले केविन पीटरसन

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारत की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के पास वापसी का मौका है, जबकि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर घरेलू सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।

हालांकि पहले वनडे में टीम इंडिया को जीत मिली थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल उठे। बल्ले से रोहित का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा, लेकिन उनकी कप्तानी की सराहना की गई। इसके बावजूद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने रोहित के प्रति सम्मान दिखाया और फैंस ने भी उनका जोरदार समर्थन किया।

रोहित शर्मा का जलवा है

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने रोहित शर्मा की उपस्थिति और उनकी छवि पर बात करते हुए कहा कि मैदान पर कदम रखते ही उनके प्रति जो प्रेम और सम्मान दिखता है, वह अद्भुत है।

पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा-

“जब रोहित शर्मा मैदान पर उतरे, तब कैमरा इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़ा। जैसे ही दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया, पूरी इंग्लैंड टीम उनकी ओर देखने लगी। यही रोहित शर्मा की उपस्थिति और प्रभाव है, जो उन्होंने अपने प्रदर्शन, निरंतरता और रिकॉर्ड के दम पर बनाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह बेहद खास है। जैसे ही रोहित ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलते हैं, पूरा स्टेडियम गूंज उठता है। यह दिखाता है कि ये खिलाड़ी कितने बड़े स्टार हैं। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि जब तक ये दिग्गज खेल रहे हैं, इन्हें सराहना दें। मैदान में जब रोहित आते हैं, तो स्टैंड्स में जोश देखने लायक होता है।”

कटक वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने दो बदलाव किए— विराट कोहली को यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया गया, जबकि वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह टीम में लाया गया। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए— जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन और मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया।

আরো ताजा खबर

‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया

Yuvraj Singh (image via X) पूर्व वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह ने हाल ही में उस खेल से अपने रिटायरमेंट के पीछे की असली वजह बताई है, जिसे उन्होंने पूरी...

IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

IND vs NZ (Image Credit- Twitter X) विशाखापत्तन में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा है।...

PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

Jason Gillespie (image via getty) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान सुपर लीग की दो नई फ्रेंचाइजी में से एक, हैदराबाद का कोच नियुक्त किया गया...

विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) विराट कोहली और रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है, जिससे बीसीसीआई...