
Virat Kohli (Pic Source-X)
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम को 249 रनों की जरूरत थी। लेकिन इन रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की पारी महज 138 रनों पर ही समाप्त हो गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम यह मैच 110 रनों से हार गई और 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई।
श्रीलंकाई खिलाड़ी ने विराट कोहली से ले लिया पंगा!
श्रीलंकाई खिलाड़ी सदीरा समरविक्रमा ने अंतिम मैच के दौरान विराट कोहली को आक्रामक विदाई (Send Off) दी, जिसे पसंद नहीं किया जा रहा है। 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 67 / 3 था।
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली का विकेट गिरा। दुनिथ वेलालागे ने पूर्व भारतीय कप्तान को अपण्णी गेंद से चकमा दिया, कोहली को लगा कि गेंद टर्न होगी लेकिन वह सीधे जाकर उनके पैड पर लगी।
अंपायर ने बिना समय गंवाए आउट करार देने के लिए अपनी उंगली उठा दी। कोहली का विकेट मिलते ही श्रीलंकाई खिलाड़ी सदीरा समरविक्रमा खुशी से झूम उठे क्योंकि टीम ने बड़ी मछली को शिकार बनाया था।
सदीरा समरविक्रमा ने शायद बड़ा पंगा ले लिया है, क्योंकि कोहली उन खिलाड़ियों को नहीं भूलते जो उनके साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं। हमने कई मैचों में उन्हें अपने इस अपमान का बदला लेते देखा हुआ है। शायद सदीरा समरविक्रमा और कोहली की राइवलरी शुरू हो गई है।
देखें वीडियो
pic.twitter.com/TP1I8bIkuS https://t.co/J2v5Kjf2PP
— ‘ (@dhoniverse_) August 7, 2024
टीम इंडिया की बैटिंग रही फ्लॉप
मैच के आगे की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उन्हें श्रीलंकाई स्पिनरों ने परेशान कर रखा था। कप्तान रोहित शर्मा (35) सर्वोच्च स्कोरर रहे और भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर आउट हो गई।
भारत यह मैच 110 रन से हार गया और सीरीज 2-0 से हार गया। यह 27 साल में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ श्रीलंका की पहली जीत भी थी।
“सीरीज हारना दुनिया का अंत नहीं है” – रोहित शर्मा ने श्रीलंका द्वारा भारत को हराने पर कहा
भरतीय कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि श्रीलंका ने भारत से बेहतर क्रिकेट खेला। इसके अलावा, रोहित ने कहा कि उन्हें कुछ सुधार करने होंगे और अगली बार जब वे इसी तरह की परिस्थितियों का सामना करेंगे तो और अधिक तैयार रहना होगा।
3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें पहली बार मिला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट
IPL 2026: अश्विन का बड़ा बयान, KKR की कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे को लेकर उठे सवाल
IPL 2026: ‘मजा आ रहा है भैया’ – CSK से ₹14.20 करोड़ मिलने पर वीर के साथ जश्न में डूबे रिंकू और यूपी के खिलाड़ी
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

