
Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को जब-जब जरूरत थी, तब-तब विकेट निकालकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। फाइनल में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को दोबारा चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई। आज सोशल मीडिया पर उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने यादगार पलों को समेटे हुए एक इमोशनल वीडियो साझा किया है।
वीडियो में सारे दृश्य मुंबई में आयोजित टीम इंडिया की विक्ट्री परेड से ली गई है। यह विक्ट्री परेड मरीन ड्राइव से शुरू हुई थी और वानखेड़े स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई थी। यहां भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया था। विक्ट्री परेड के दौरान हजारों फैन्स की भीड़ थी और स्टेडियम भी पूरा खचाखच भरा हुआ था।
साझा किए गए वीडियो में ये है खास बात
वहीं विक्ट्री परेड के तीन दिन बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वह ट्रॉफी लिए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ बुमराह ने कैप्शन लिखा है, “मैं पिछले कुछ दिनों के लिए बहुत आभारी हूं। मैं एक सपना जी रहा हूं और इसने मुझे खुशी और कृतज्ञता से भर दिया है।”
भारतीय गेंदबाज ने जो वीडियो साझा किया है उसकी एक विशेष बात यह है कि इसमें विराट कोहली का वॉयसओवर सुना जा सकता है, जिसमें वह बड़े प्यार से बुमराह को राष्ट्रीय धरोहर बताते हैं। कोहली ने बुमराह की जमकर सराहना भी की।
यहां देखें बुमराह द्वारा शेयर किया गया वो वीडियो
I am so thankful for the last few days. I’ve been living a dream and it has filled me with happiness and gratitude.🇮🇳💙 pic.twitter.com/w5LTukO9Fz
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 8, 2024
आपको बता दें कि सम्मान समारोह के दौरान कोहली से पूछा गया था कि क्या वह बुमराह को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय धरोधर और दुनिया का आठवां अजूबा घोषित करने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे। तो इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने तुरंत जवाब दिया था, “मैं अभी याचिका पर हस्ताक्षर करूंगा।”
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

