

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद स्थित घर में, अपने आइडल विराट कोहली के आखिरी टेस्ट मैच की जर्सी को फ्रेम किया है। विराट कोहली ने इस साल मई के महीने में टेस्ट क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट घोषित की थी, और उनका अंतिम टेस्ट मुकाबला सिडनी में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान खेला गया था।
उस मैच में मैक्ग्राथ फाउंडेशन की कैंसर जागरूकता मुहिम के अंतर्गत दोनों टीमों ने गुलाबी रंग की थीम वाली जर्सी पहनी थी। खास बात यह रही कि सिराज के पास मौजूद जर्सी पर खुद कोहली के हस्ताक्षर हैं।
बता दें कि सिराज और कोहली की दोस्ती काफी पुरानी है, जिसकी शुरुआत आरसीबी में एक साथ खेलने से हुई थी। विराट ने शुरुआती दिनों में ही सिराज की प्रतिभा पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार मौके दिए। आईपीएल में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद, सिराज ने खुद को भारत के लिए एक भरोसेमंद तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया।
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में सिराज अपने एक करीबी दोस्त के साथ सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में उनका दोस्त लैपटॉप पर व्यस्त दिख रहा है, लेकिन दीवार पर लगी विराट की जर्सी का फ्रेम सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
देखें यह फोटो
Virat Kohli’s final Test jersey framed at Mohammed Siraj’s home. 🥹❤️ pic.twitter.com/UgQBN7UgW0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 9, 2025
सीरीज में सिराज का प्रदर्शन और कोहली की प्रतिक्रिया
इंग्लैंड दौरे पर पूरी सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने पेस अटैक की कमान संभाली, और 23 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इस जीत को नजदीकी से देखने वाले विराट कोहली ने X पर पोस्ट कर अपनी खुशी बयान की, जहाँ उन्होंने लिखा “टीम इंडिया की शानदार जीत। सिराज और प्रसिद्ध की मेहनत और जज्बे ने हमें बेहतरीन नतीजा दिलाया। विशेष रूप से सिराज का जिक्र करूंगा, जो टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं। उनके लिए मैं बेहद खुश हूँ।”
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर
BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें
IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

