
Cameron Green (Photo Source: X/Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को रीढ़ की हड्डी के तनाव फ्रैक्चर के इलाज के लिए, इस हफ्ते एक सर्जरी करानी होगी। इस सर्जरी को कराने की जानकारी को 14 अक्टूबर, सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दी है।
हालांकि, लोअर बैक पेन की वजह से वह यूके दौरे से जल्दी वापिस स्वदेश आ गए थे। इसके बाद उनकी कुछ जांच और स्कैन किए गए, जिसमें पता लगा कि उन्हें इस सर्जरी की जल्द से जल्द से आवश्यकता है। वैसे आपको बता दें कि तेज गेंदबाजों में रीढ़ की हड्डी में तनाव फ्रैक्चर असामान्य नहीं है। लेकिन अब उन्हें इस चोट के जोखिम को कम करने के लिए सर्जरी से ही लाभ पहुंच सकता है।
साथ ही बता दें कि इस तरह की सर्जरी ने दुनिया के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों की मदद की है। ऐसे में उम्मीद है कि यह कैमरन ग्रीन के लिए भी काम करती हुई नजर आएगी। हालांकि, इस सर्जरी की वजह से कैमरन को रिकवर होने में कम से कम 6 महीने लग जाएंगे। ऐसे में वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम की घोषणा की
दूसरी ओर, आपको ऑस्ट्रेलिया के बार में जानकारी दें तो वह फिलहाल कोई क्रिकेट नहीं खेल रही है। लेकिन उसे आगामी लिमिटेड ओवर घरेलू सीरीज में पाकिस्तान की मेजबानी करनी है। पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है। पाकिस्तान के खिलाफ इस दौरे के लिए हाल में ही ऑस्ट्रेलिया ने टीम में की घोषणा की है, जोकि इस प्रकार है:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

