
Riyan Parag (Image Credit- Instagram)
ये साल Riyan Parag के लिए शानदार रहा है, जहां इस साल उनका टीम इंडिया से डेब्यू हो गया है। वहीं आगे आने वाली सीरीज में भी पराग का खेलना पक्का था, लेकिन चोट ने इस खिलाड़ी के सपनों पर ब्रेक लगा दिया है। ऐसे में पराग मैदान में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसी से जुड़ा एक पोस्ट रियान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
RR टीम रिटेन कर सकती है Riyan Parag को
सालों से Riyan Parag राजस्थान टीम से IPL खेल रहे हैं, वहीं हाल के सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने टीम इंडिया से डब्यू कर लिया है। जिसे देखते हुए RR टीम एक बार फिर से पराग को रिटेन कर सकती है, साथ ही रियान बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी कर लेते हैं जो टीम के लिए एक प्लस पॉइंट है। वैसे कई सालों से रियान IPL में अपने खराब प्रदर्शन के अलावा एटीट्यूड को लेकर काफी ज्यादा Troll हो रहे थे, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। अब फैन्स रियान पराग की जमकर तारीफ करते हैं, साथ ही उनको सोशल मीडिया पर कमेंट्स के जरिए काफी सारा प्यार देते हैं।
Riyan Parag का ये दर्द नहीं देख पाएंगे आप लोग
*कंधे में लगी चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर Riyan Parag नहीं जाएंगे।
*इस बीच ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं।
*इन वीडियो में रियान ने दिखाया कंधे में लगी चोट के बाद का पहला Recovery सेशन।
*इस दौरान काफी ज्यादा दर्द में भी नजर आया टीम इंडिया का ये युवा खिलाड़ी।
वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं Riyan Parag
A post shared by Riyan💫 (@riyanhparag)
काफी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते हैं रियान सोशल मीडिया पर
A post shared by Riyan💫 (@riyanhparag)
2 नए खिलाड़ी की हुई है साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में एंट्री
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल
दिल्ली के विजय हजारे ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड में विराट कोहली और ऋषभ पंत शामिल, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs SA: रोहित-कोहली को वनडे सीरीज जीतने का क्रेडिट मिलना चाहिए था: राॅबिन उथप्पा
IND vs SA 2025, 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
IND vs SA 2025, 2nd T20I: भारत को मिला 214 रन का टारगेट, क्विंटन डी कॉक ने बनाए 90 रन

