
Steve Smith (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने करीब 10 साल बाद भारत को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, जहां अब उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
10,000 रन बनाने से चूक गए थे स्टीव स्मिथ
दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए यह सीरीज शानदार रही, उनके बल्ले से दो बैक टू बैक शतक देखने को मिले। सिडनी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बाद, स्टीव स्मिथ टेस्ट में 10,000 रन के आंकड़े तक पहुँचने से केवल पाँच रन दूर थे।
हालाँकि, दूसरी पारी में वह प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। थर्ड स्लिप पर तैनात यशस्वी जायसवाल ने डाइव लगाते हुए एक अच्छा लो कैच पकड़ा। स्मिथ 9 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ दस हजार रन पूरा करने से मात्र एक रन से चूक गए।
स्टीव स्मिथ ने सिडनी की पिच को ठहराया दोषी
“ऐसा लग रहा था कि मैं जंजीर से बंध गया हूं। मैं बहुत खतरनाक गेंद पर आउट हुआ, गेंद ने अचानक से ज्यादा उछाल ले ली। शायद होनी (10 हजार टेस्ट रन तक नहीं पहुंचना) को यही मंजूर था, लेकिन यह ठीक है कि हम जो चाहते थे हमें मैच से वह परिणाम मिला।”
“यह एससीजी की सबसे कठिन पिच थी। गेंद को सीम से मदद मिल रही थी और यह काफी स्विंग हो रही थी। मैं पहले कभी एससीजी में इस तरह के विकेट पर नहीं खेला था। यहां बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय रूप से कठिन था।”
“मुझे क्रिकेट पसंद है, यह एक मजेदार सीरीज रही है, भारत एक अविश्वसनीय टीम है। हमें कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा खासकर (जसप्रीत) बुमराह की गेंदबाजी से। अंत में हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में रहा।”
“This article is sourced from CricTracker’s feed”
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

