
Mitchell Starc (Image Credit- Twitter X)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के दूसरे दिन, 12 जून को, ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका को 138 रनों पर समेटकर तहलका मचा दिया। पैट कमिंस ने 6/28 के शानदार आंकड़े दर्ज किए, जबकि स्टार्क ने 2 और हेजलवुड ने 1 विकेट लिया। इस प्रदर्शन के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने दावा किया कि कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क की यह तिकड़ी ग्लेन मैकग्रा, ब्रेट ली और जेसन गिलेस्पी की ऐतिहासिक तिकड़ी से भी बेहतर है।
हेडन का बयान: कमिंस की अगुआई में बेजोड़ तिकड़ी
दूसरे दिन के खेल के बाद हेडन ने कहा कि पैट कमिंस हर काम में परफेक्शन दिखाते हैं। वह ऑफ स्टंप को चुनौती देते हैं, पिच के ढलान का उपयोग करते हैं और लगातार बल्लेबाजों को खेलने पर मजबूर करते हैं। हेडन ने बताया कि कमिंस ने चोट के कारण साढ़े पांच साल तक गेंदबाजी नहीं की, फिर भी उनके नाम 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट हैं, जो असाधारण है। हेडन ने कहा, “कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क की तिकड़ी ने मैकग्रा, ली और गिलेस्पी की तुलना में ज्यादा समय और विभिन्न संयोजनों में गेंदबाजी की है। नाथन लायन को जोड़ दें, तो यह ‘शानदार चौकड़ी’ बन जाती है।” उन्होंने इस फाइनल को रोमांचक बताते हुए कहा कि तीसरे दिन और ड्रामा देखने को मिलेगा।
बल्लेबाजों की चुनौती और दक्षिण अफ्रीका की उम्मीद
हेडन ने बताया कि पहले दो दिनों में दोनों टीमों के कुल 14-14 विकेट गिरे, जो बल्लेबाजों की टेस्ट क्रिकेट में रूखापन दर्शाता है। गेंद की साइड मूवमेंट ने बल्लेबाजों की फुटवर्क को मुश्किल बना दिया, जिससे वे पैड पर या किनारे लगाकर आउट हुए। हेडन का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को मैच में बने रहने के लिए दूसरी पारी में एक शतकीय और एक अर्धशतकीय साझेदारी की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने दबाव में भी बढ़त हासिल की, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने कड़ा जवाब दिया, जिससे यह मुकाबला रोमांचक बना हुआ है।
कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क की तिकड़ी ने WTC फाइनल में अपनी धमक दिखाई, और हेडन का यह बयान कि यह तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया की अब तक की सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी तिकड़ी हो सकती है, चर्चा का विषय बन गया है। नाथन लायन की स्पिन के साथ यह गेंदबाजी आक्रमण और भी खतरनाक हो जाता है। यह फाइनल अब तक गेंदबाजों का रहा है, और तीसरे दिन का खेल इस रोमांचक जंग को और दिलचस्प बनाने वाला है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

