
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
एक समय ऐसा था जब Shikhar Dhawan टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते थे, लेकिन बढ़ती उम्र और फ्लॉप प्रदर्शन के चलते गब्बर की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई। वहीं अब ये खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ कनेक्ट रहता है और आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करता रहता है।
पंजाब टीम छोड़ सकती है Shikhar Dhawan का साथ
जी हां, Shikhar Dhawan भले ही टीम इंडिया से नहीं खेलते हैं अब, लेकिन IPL वो लगातार खेल रहे हैं। जहां पंजाब टीम ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था, लेकिन धवन की कप्तानी में ये फिर से टीम असफल रही। साथ ही चोट के कारण शिखर ने इस सीजन काफी कम मैच खेले थे, ऐसे में पंजाब टीम इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।
अपने जीवन में काफी अकेले पड़ चुके हैं अब Shikhar Dhawan
*इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं Shikhar Dhawan
*बेहद प्यारे नजारे के साथ गब्बर ने इंस्टा पर अपनी दो नई तस्वीरें की शेयर।
*पहली तस्वीर में कुछ सोच रहे हैं शिखर, तो दूसरी में नजर आ रहे हैं काफी खुश।
*दूसरी ओर फैन्स ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- आपको हम टीम मिस करते हैं।
Shikhar Dhawan की नई तस्वीरें आप लोग भी देखो
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
हाल ही में एक मजेदार रील वीडियो की थी पोस्ट
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
अपने बेटे से मिले काफी समय हो गया धवन को
एक तरफ धीरे-धीरे धवन का क्रिकेट करियर अंत होने के करीब पहुंच रहा है, तो दूसरी ओर उनके निजी जीवन में भी काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। जहां धवन अपनी वाइफ आयशा से पहले ही अलग हो चुके हैं, ऐसे उनका बेटा जोरावर आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया रहता है और धवन सोशल मीडिया पर बता चुके हैं कि उनको बेटे से मिले काफी समय हो गया। साथ ही कुछ समय पहले गब्बर ने एक खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि अब तो वो अपने बेटे जोरावर से बात भी नहीं कर पा रहे हैं कई महीनों से।
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर
BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें
IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

