
(Image Credit-Instagram)
बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में Rinku Singh कमाल कर हैं, जहां दूसरे टी20 मैच में उनका बल्ला जमकर चला था। इस बीच रिंकू की बहन यानी नेहा की एक इंस्टा रील काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो सूर्यकुमार यादव से बात कर रही है और इस दौरान दोनो ने रिंकू खूब तारीफ की।
दूसरे टी20 मैच में गजब का प्रदर्शन किया था Rinku Singh ने
जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ हुए दूसरे टी20 मैच में Rinku Singh ने गजब का प्रदर्शन किया था, इस दौरान उन्होंने रेड्डी के साथ मिलकर 108 रनों की साझेदारी की थी। वहीं रिंकू नेअपनी पारी में 29 गेंदों पर 53 बनाए थे, साथ ही 5 चौके अलावा 6 छक्के भी जड़े थे। मैच खत्म होने के बाद रिंकू का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि- मैं और रेड्डी बल्लेबाजी एंजॉय कर रहे थे और मैंने उनको बोला की God’s Plan है आप मारते रहो।
SKY ने Rinku Singh की बहन से पूछा- क्या खिलाते हो इसको?
*Rinku Singh की बहन नेहा ने की सूर्यकुमार यादव से वीडियो कॉल पर बात।
*SKY ने नेहा से मजाक में बोला- ऐसा लग रहा है कि मैं रिंकू से बात कर रहा हूं।
*सूर्यकुमार ने पूछा- रिंकू को क्या खिलाते हो, इतने लंबे छक्के मारता है वो।
*नेहा बोली- रिंकू भईया आपसे ही खेलना सीखे हैं, SKY ने घर आने का किया वादा।
*वहीं SKY ने नेहा को कहा कि- मैं रिंकू की तरह खेलने की कोशिश करता हूं।
Rinku Singh की बहन से बात करते हुए SKY का वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Neha ❤️ (@_neha_singh_0700)
टीम इंडिया पहुंच गई है Hyderabad
वहीं अब टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच होना है, ये आखिरी मैच 12 अक्टूबर को Hyderabad में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें Hyderabad पहुंंच गई है, जिससे जुड़ा एक वीडियो टीम के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी तिलक वर्मा और नीतीश रेड्डी तेलुगू में बातचीत कर रहे थे, जिसे देख SKY हैरान हो गए थे।
एक नजर भारतीय टीम के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

