

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। भारत के इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से होगी।
दूसरी ओर, भारतीय मैनेजमेंट ने वनडे टीम की लीडरशिप में बड़ा बदलाव करते हुए रोहित शर्मा की जगह युवा शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है। जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली का भी चयन हुआ है।
हालांकि, मैनेजमेंट ने टी20आई टीम की लीडरशिप में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, जबकि शुभमन गिल टी20आई में उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। लेकिन मैनेजमेंट ने वनडे टीम में जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा व मोहम्मद सिराज वनडे टीम का हिस्सा हैं।
साथ ही टी20आई टीम में वाॅशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है। इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ना तो वनडे टीम और ना ही टी20आई टीम का हिस्सा बनाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
18 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें पहली बार मिला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट
IPL 2026: अश्विन का बड़ा बयान, KKR की कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे को लेकर उठे सवाल
IPL 2026: ‘मजा आ रहा है भैया’ – CSK से ₹14.20 करोड़ मिलने पर वीर के साथ जश्न में डूबे रिंकू और यूपी के खिलाड़ी

