
Irfan Pathan (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान ने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का चयन किया है। गौरतलब है कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम व्हाइट बाॅल सीरीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है।
इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर, रविवार को पर्थ स्टेडियम, पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से होगी।
इस बीच, इस मुकाबले के लिए इरफान ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चयन किया है, जिसमें उन्होंने 23 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को सेलेक्टर कर सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।
इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग 11
इस टीम में इरफान ने वापसी कर रहे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए नए वनडे कप्तान शुभमन गिल को चुना। उनके अनुसार, मध्य क्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शामिल होंगे, जबकि नितीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल दो ऑलराउंडर होंगे।
गेंदबाजी विभाग में, कुलदीप यादव को स्पिनर के रूप में नामित किया गया है, जबकि मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। साथ ही इरफान ने 23 वर्षीय हर्षित राणा को शामिल करने की भी वकालत की, और इस तेज गेंदबाज की बल्लेबाजी क्षमता को एक अतिरिक्त लाभ बताया।
इरफान का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में हर्षित राणा टीम इंडिया में एक बेहतर विकल्प होने के साथ-साथ स्थिरता भी प्रदान करते हैं। इरफान ने अपनी इस टीम का चयन हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफान पठान की भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

