Skip to main content

ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे मोहम्मद शमी, फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे मोहम्मद शमी, फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट फैंस मोहम्मद शमी की वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। तेज गेंदबाज ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने टूर्नामेंट में 10.70 की औसत से 24 विकेट चटकाए थे। वर्ल्ड कप के दौरान ही शमी को टखने में चोट लगी थी, जिसके चलते इसी साल फरवरी में लंदन में उनकी सर्जरी हुई। शमी एनसीए में अपनी वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।

इस बीच, शमी ने टीम इंडिया और फैंस की टेंशन की खत्म करते हुए अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। शमी ने बताया कि वह पूरी तरह से फिट हैं और 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार है। वह इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल के लिए एक या दो मैच में हिस्सा ले सकते हैं।

मुझे मैदान पर अधिक समय बिताना होगा- मोहम्मद शमी

NDTV Sports के मुताबिक मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर बात करते हुए बताया,

मैं कल की गेंदबाजी से बहुत खुश हूं। मैं इससे पहले हाफ रन-अप से गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं ज्यादा लोड नहीं लेना चाहता था। लेकिन कल, मैंने पूरी ताकत से गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैंने 100 प्रतिशत गेंदबाजी की।

बता दें, शमी को बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की मेन पिच पर एक घंटे से अधिक समय तक गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।

शमी ने आगे बात करते हुए कहा,

रिजल्ट अच्छा रहा। मैं 100 प्रतिशत दर्द मुक्त हूं। हर कोई लंबे समय से सोच रहा था कि क्या मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेल पाऊंगा, लेकिन इसमें अभी कुछ समय है। मेरे दिमाग में बस यही बात है कि मैं फिट रहूं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मैं कितना मजबूत हो सकता हूं। मैं देख सकता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में हमें किस तरह के अटैक की जरूरत है। मुझे मैदान पर अधिक समय बिताना होगा। मैं जाने से पहले कुछ (रणजी) मैच खेलना चाहता हूं।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...