
Indian Cricket Team (Image Credit Twitter X)
एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से यूएई में होने जा रही है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। लेकिन इससे पहले पूरी भारतीय टीम एक फिटनेस कैंप में भाग लेगी, जो बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में आयोजित होगा। एशिया कप 2023 से पहले भी भारत ने अपनी फिटनेस और कौशल को बढ़ाने के लिए (एनसीए) में दो सप्ताह का कंडीशनिंग प्रोग्राम आयोजित किया था।
यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और आबू धाबी में खेला जाएगा। भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और मेजबान यूएई के साथ रखा गया है। इस टूर्नामेंट में सबसे चर्चित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहेंगी। यह मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप से पहले बेंगुलरू के सीओई में होगा फिटनेस टेस्ट
एशिया कप के स्क्वाॅड की घोषणा से पहले सीओई में भारत के कई खिलाड़ी अपने फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे थे, जिनमें हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव, जो इस एशिया कप में भारत के कप्तान हैं, उन्होंने भी यहां फिटनेस टेस्ट पास किया था, क्योंकि हाल ही में उनका हरनिया ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उनकी फिटनेस जानना जरूरी था कि वे इस टूर्नामेंट को खेल पाएंगे या नहीं।
बेंगलुरू में यह कैंप खिलाड़ियों की चोट की स्थिति और फिटनेस स्तर को जानने के लिए आयोजित किया गया है, खासकर जब हम भारत के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हैं। एशिया कप के तुरंत बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है, फिर दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला है, और साल 2026 में उन्हें विश्व कप के लिए भी फिट रहना होगा।
इस टूर्नामेंट में भारत के लीग स्टेज में तीन मुकाबले होंगे
भारत का आगामी एशिया कप में पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को, दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को और तीसरा मुकाबला ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को होगा। देखने लायक बात होगी कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

