Skip to main content

ताजा खबर

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के सामने कितना बड़ा टारगेट रखना चाहेगी टीम इंडिया, जानें यहां

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के सामने कितना बड़ा टारगेट रखना चाहेगी टीम इंडिया, जानें यहां

Team India (Photo Source: Getty)

एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट ने अब रोमांचक मोड़ ले लिया है। तीसरे दिन के अंत तक भारत ने मेजबान इंग्लैंड पर 244 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत 587 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई। अब भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

इंग्लैंड की पहली पारी और साझेदारी

इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की विशाल साझेदारी कर मेजबान टीम को भारत के स्कोर के करीब पहुंचाया था। हालांकि, मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 407 रनों पर समेट दिया, जिससे भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे, जिससे उनकी कुल बढ़त 244 रनों तक पहुंच गई। भारत अब चौथे दिन अपनी रणनीति को और मजबूत करना चाहेगा।

भारत की रणनीति: कितना बड़ा टारगेट?

लीड्स में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था, जिसे देखते हुए कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम 400 से कम का कोई भी लक्ष्य देने से बचना चाहेगी। भारत की कोशिश होगी कि वह चौथे दिन कम से कम ढाई सेशन बल्लेबाजी करे और इंग्लैंड को चौथे दिन के अंतिम कुछ ओवरों में बल्लेबाजी के लिए उतारे। इस रणनीति के तहत भारत इंग्लैंड को 500 रनों के आसपास का लक्ष्य देना चाहेगा, ताकि अंतिम दिन मेजबान टीम के लिए इसे हासिल करना मुश्किल हो।

एजबेस्टन में सबसे बड़ा चेज

एजबेस्टन के मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज 378 रन रहा है, जो इंग्लैंड ने 2022 में भारत के खिलाफ 7 विकेट से जीतकर हासिल किया था। इसके अलावा इस मैदान पर 300 से अधिक रनों का लक्ष्य कभी चेज नहीं किया गया है। फिर भी, भारत कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा और चौथे दिन कम से कम 250 रन और जोड़कर अपनी बढ़त को 500 के करीब ले जाना चाहेगा।

एजबेस्टन में चेज हुए सबसे बड़े टारगेट-

इंग्लैंड– 378/3 बनाम भारत, 2022

ऑस्ट्रेलिया– 282/8 बनाम इंग्लैंड, 2023

इंग्लैंड– 211/3 बनाम न्यूजीलैंड, 1999

वेस्टइंडीज– 157/3 बनाम इंग्लैंड, 1991

আরো ताजा खबर

Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

Brendon McCullum (Image credit Twitter – X) इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में उनकी...

BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें

BBL 2025-26: David Warner (image via X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को सलाह दी है कि हाल ही में रन बनाने की वजह से अचानक...

IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’

Tilak Varma (Image Credit- Twitter/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20आई श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जायेगा। एक तरफ भारत श्रृंखला...

IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

Yash Dhull (image via X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान यश धुल के आईपीएल 2026 नीलामी में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुने...