
SA vs NEP (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 32वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच सेंट विंसेंट के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को 1 रन से मात दी। यह इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की लगातार चौथी जीत है। वहीं, नेपाल की टीम इस हार के साथ सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में नेपाल 20 ओवर में सात विकेट पर 114 रन ही बना सकी।
SA vs NEP: इस मैच में फ्लॉप रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी हुई। रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी हुई जिसे नेपाल के दिपेंद्र सिंह ने तोड़ा। उन्होंने डिकॉक को आउट किया। वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद एडेन मार्करम के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा जो सिर्फ 15 रन बना सके। इस मैच में रीजा हेंड्रिक्स ने 43, हेनरिक क्लासेन ने तीन, डेविड मिलर ने सात, मार्को जानसन ने एक, कागिसो रबाडा ने शून्य रन बनाए। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स 27 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल ने चार और दिपेंद्र सिंह एरी ने तीन विकेट चटकाए।
SA vs NEP: जीता हुआ मैच हारा नेपाल
नेपाल की टीम ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम के लिए तबरेज शम्सी सबसे घातक गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने टीम को पहला झटका 35 रन के स्कोर पर दिया। कुशल भर्तेल सिर्फ 13 रन बना सके। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रोहित पॉडेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
उन्हें भी शम्सी ने ही अपना शिकार बनाया। इस मैच में आसिफ शेख ने 42, अनिल शाह ने 27, दिपेंद्र सिंह एरी ने छह, कुशल मल्ला ने एक, गुलशन झा ने छह और सोमपाल कमी (नाबाद) ने आठ रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में तबरेज शम्सी ने चार विकेट लिए। वहीं, एनरिक नॉर्खिया और एडेन मार्करम को एक-एक सफलता मिली।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

