
Andrew Flintoff (Pic Source-X)
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को द हंड्रेड टूर्नामेंट में Northern Superchargers का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि भविष्य में इंग्लैंड टीम की कोचिंग करते हुए एंड्रयू फ्लिंटॉफ नजर आ सकते हैं।
बता दें, दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ को काफी चोट आई थी। हालांकि इसके बाद पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर ने काफी अच्छी वापसी की। Northern Superchargers आगामी टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 26 जुलाई को ट्रेंट रॉकेट के खिलाफ खेलेगा।
इंडिया टुडे के मुताबिक स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि, ‘मैंने खिलाड़ियों से बातचीत की और फ्लिंटॉफ के कोचिंग को लेकर उनसे सवाल किया और सबका यही कहना था कि उन्हें पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी के साथ काम करके काफी मजा आया है। फ्लिंटॉफ इस समय काफी अच्छी उम्र में है और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो उन्हें अपना हीरो मानते हैं। जिस तरीके से वो क्रिकेट खेलते थे फ्लिंटॉफ कई लोगों के आदर्श बन चुके थे। उनके पास क्रिकेट का दिमाग भी काफी अच्छा है और उन्हें हमेशा ही काफी ऊर्जा में देखा जाता है।
जिस तरीके से एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कार दुर्घटना के बाद वापसी की वो सच में कमाल की बात थी। उन्हें काफी लोग इस मामले में सपोर्ट करेंगे। काफी अच्छा लग रहा है कि उन्होंने इस खेल में काफी अच्छी वापसी की है और कोचिंग के रूप में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। द हंड्रेड की फ्रेंचाइजी भी उन्हें भविष्य के अंतरराष्ट्रीय कोच के रूप में बढ़ने में काफी मदद करेगी।’
इंग्लैंड टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है
इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो वो इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक दो टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छा रहा है।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बात की जाए तो उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। फ्लिंटॉफ का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

