

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल में ही ऋषभ पंत को देश का अब तक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज बताया है। हालांकि, चोपड़ा ने यह भी माना कि पंत अभी भी टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में धोनी से काफी पीछे हैं, लेकिन उन्होंने धोनी से 43 कम खेलते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि पंत ने खबर लिखे जाने तक खेले गए 47 टेस्ट मैचों में 44.50 की औसत से कुल 3427 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत के बल्ले से 8 शतक भी निकले हैं। तो वहीं, हाल में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पंत ने 68.42 की बेहतरीन औसत से कुल 479 रन बनाए थे।
आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने कहा- खेले गए टेस्ट मैचों और बनाए गए रनों की संख्या के मामले में एमएस धोनी शीर्ष पर हैं। उन्होंने 90 मैच, 144 पारियाँ खेली हैं और 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं और उनके नाम छह शतक हैं। ऋषभ पंत ने पिछले पाँच सालों में छह शतक लगाए हैं।
चोपड़ा ने आगे कहा- अगर हम कुल मिलाकर देखें, तो ऋषभ पंत पहले ही आठ शतक लगा चुके हैं और एमएस धोनी ने छह शतक लगाए थे। ऋषभ पंत पहले ही दूसरे स्थान पर हैं (रनों की संख्या के मामले में)। वह एमएस धोनी से 1400 रन पीछे हैं और लगभग आधे मैच खेल चुके हैं। अगर वह और खेलते हैं, तो वह निश्चित रूप से एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे। और भारत के सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज की सूची में शामिल हो जाएंगे।
इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए पंत
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत, इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स के खिलाफ एक रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोटिल हो गए थे। पंत को पैर में काफी गंभीर चोट लगी थी। इस समय वह रिकवर हो रहे हैं, और उनका आगामी एशिया कप 2025 में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने गंभीर पर फिर साधा निशाना, कहा ‘उसे लगता है वह जो…’
विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का सबसे मेहनती खिलाड़ी, यशस्वी जायसवाल का बड़ा खुलासा
IND vs SA 2025, 2nd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
IND vs SA 2025: दूसरे टी20 से पहले राॅबिन उथप्पा का बड़ा बयान, कहा ‘ज्यादा बदलाव टीम इंडिया को…’

