
Smriti Mandhana & Reema Malhotra (Photo Source: X)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 60 रनों से शिकस्त देकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। बता दें, टीम ने पूरे 5 साल बाद घर में कोई टी20 सीरीज जीती है। तीसरे टी20 मैच में 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 157 रन ही बना पाई।
स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता। इस बीच, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करती हुई नजर आ रही है। क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेइंग 11 से बाहर थी, स्मृति के पास नई ओपनिंग पार्टनर भी थी। इतने बदलावों और कप्तानी की जिम्मेदारी के बावजूद स्मृति ने अपना शानदार खेल दिखाया।
स्मृति मंधाना की तारीफ में रीमा मल्होत्रा ने कही बड़ी बात
रीमा मल्होत्रा ने मैच के बाद Sports18 पर बात करते हुए कहा,
“यह एक मास्टरक्लास था। यह एक कप्तान की पारी थी। वह जानती थी कि दूसरे छोर पर उनके पास एक नया ओपनिंग पार्टनर है और हरमनप्रीत कौर लाइनअप में नहीं थी। विचारों की स्पष्टता तब देखी गई जब स्मृति आज बल्लेबाजी कर रही थी। ऐसा तभी होता है जब आप अच्छे फॉर्म में होते हैं।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पहला विकेट मात्र 1 रन के स्कोर पर गंवाया था। इसके बाद स्मृति ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी निभाई। स्मृति ने 47 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली थी।। मंधाना की पारी के चलते ही भारत ने 217 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया, जो टी20 के इतिहास में टीम का हाईएस्ट टोटल है।
“यह सिर्फ फॉर्म का खेल नहीं है, बल्कि क्लास का भी खेल है। उसने बेहतरीन शॉट खेले। ऐसा लग रहा था कि वह आज बहुत ज्यादा फोकस थी और पूरी तैयारी के साथ आई थी। ऐसा तब होता है जब आपको पता हो कि आप विरोधी टीम से बेहतर हैं। उसने दिखाया कि हम स्मृति मंधाना को क्लास प्लेयर क्यों कहते हैं। मुझे लगता है कि वह शतक से चूक गई।”
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

