Skip to main content

ताजा खबर

उपमहाद्वीप में होने वाले 6 टेस्ट मुकाबलों में हमें काफी अच्छी चुनौती मिलेगी: न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी

उपमहाद्वीप में होने वाले 6 टेस्ट मुकाबलों में हमें काफी अच्छी चुनौती मिलेगी न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी

Tim Southee (Photo Source: X/Twitter)

न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी टेस्ट फॉर्मेट में आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, न्यूजीलैंड टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में 9 मैच और खेलने हैं जिसमें से पहले 6 उपमहाद्वीप में खेले जाएंगे। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ अगले हफ़्ते ग्रेटर नोएडा में एकमात्र टेस्ट खेलना है।

यह उनका बचे हुए 9 टेस्ट में पहला उपमहाद्वीप में टेस्ट मुकाबला होगा। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद टिम साउदी एंड कंपनी को भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टिम साउदी को पूरी उम्मीद है कि आने वाली चुनौतियों के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है और उपमहाद्वीप में वो जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज जरूर करना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें टिम साउदी ने कहा है कि, ‘मैं उपमहाद्वीप में बचे हुए 6 टेस्ट के लिए काफी उत्साहित हूं। यह हमारे लिए काफी अच्छी चुनौती होगी। हमारे कुछ खिलाड़ी है जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड में हुए कैंप में भी कुछ खिलाड़ी थे। इसलिए हम टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे। बहुत ही कम समय में हमें बचे हुए 9 टेस्ट खेलने और फैंस भी इसके लिए काफी उत्साहित होंगे।’

यह रही वीडियो:

टिम साउदी ने आगे कहा कि, ‘Ben Sears और William O’Rourke टेस्ट क्रिकेट में नए हैं लेकिन हमने उन्हें बाकी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा है। मुझे पूरा भरोसा है कि वनडे और टी20 के बाद यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट प्रारूप में भी धुआंधार प्रदर्शन करने को देखेंगे।

द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि अब प्रारूप पूरी तरह से बदल चुका है और टेस्ट में भी मैं अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहूंगा। यह अच्छी बात है कि द हंड्रेड टूर्नामेंट और टेस्ट क्रिकेट के बीच में मुझे थोड़ा ब्रेक मिला है। अब मेरी निगाहें टेस्ट क्रिकेट पर होगी और मैं अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहूंगा।’

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के टीम होटल पहुंच चुकी है।

আরো ताजा खबर

शिखर धवन का बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड के चक्कर में होना पड़ा था टीम इंडिया से बाहर

Shikhar Dhawan (Image Credit- Twitter/X) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज़ों में से एक माने जाने वाले अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने हाल ही में 15 दिसंबर को...

पहली IPL 2008 नीलामी की धोनी वाली गैवल-शीट की तस्वीर वायरल, मैडली ने साझा किया यादगार पल

IPL (image via X) पहला इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन शीट, जिसमें पूर्व भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी शामिल थे, को 2019 में पूर्व आईपीएल ऑक्शनर रिचर्ड...

IPL 2026: 26 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को दी जानकारी

IPL 2026 (image via getty) इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां एडिशन अगले साल गुरुवार, 26 मार्च से रविवार, 31 मई तक ऑर्गनाइज किया जाएगा। यह सोमवार, 15 दिसंबर को अबू...

16 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. Ashes 2025-26: कमिंस और लायन की वापसी; ख्वाजा के लिए अभी भी कोई जगह नहीं उस्मान ख्वाजा को एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग...