
Varun Chakaravarthy (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है। वरुण ने कहा है कि इन दोनों ने उनकी भारतीय टीम में वापसी में अहम भूमिका निभाई है।
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने के बाद, अचानक से ही 33 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की और कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे।
तो वहीं, हाल में ही 18 अगस्त को रेवस्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू के दौरान तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस स्पिनर ने कहा- “हां, सूर्या (सूर्यकुमार यादव) और गौतम गंभीर, उन्होंने मेरी वापसी में बड़ी भूमिका निभाई है क्योंकि वे मुझे टीम में पसंद करते थे। सूर्या ने बांग्लादेश दौरे से पहले मुझसे कहा था कि “मैं तुम्हें देख रहा हूं, देखते हैं कि बाकी चीजें कैसे होती हैं, लेकिन मैं तुम्हें टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक हूं।”
चक्रवर्ती ने आगे कहा- “इसी तरह, गौती भाई ने भी मेरी वापसी में बहुत मदद की है, जिस तरह से वह मुझे प्रेरित करते हैं। भले ही हम कम बात करते हों, उन्होंने हमेशा मुझे अच्छा आत्मविश्वास दिया है और उन्होंने हमेशा मुझसे कहा है कि चाहे कोई भी तुम्हें नजरअंदाज करे, मैं तुम्हें अभी अपनी योजनाओं में शामिल रखूँगा। इस तरह, इससे मुझे भारतीय टीम में आत्मविश्वास मिला।”
एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे वरुण चक्रवर्ती
बता दें कि 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, इस बात की प्रबल संभावना है कि चक्रवर्ती कुलदीप यादव के साथ बतौर स्पिनर भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। भारत के लिए खेले गए 18 टी20 मैचों में वरुण 14.58 की औसत से कुल 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

