
Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)
विजय हजारे ट्राॅफी 2024-25 सीजन के लिए केरल की टीम चुने जाने से पहले केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया था। इस कैंप में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भाग नहीं लिया था। इसके बाद जब केसीए ने विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की, तो उस टीम में सैमसन का नाम शामिल नहीं था।
इनफाॅर्म संजू सैमसन को टीम में शामिल ना करने को लेकर जब केसीए से सवाल किया गया, तो बोर्ड ने जबाव दिया कि खिलाड़ी ने बोर्ड द्वारा आयोजित कैंप में भाग नहीं लिया था, इसलिए उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर, इसके कुछ समय बाद जब आगामी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्शन हुआ, तो उस टीम में संजू को जगह नहीं मिली।
दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्राॅफी स्क्वाॅड से चूकने का जिम्मेदार संजू सैमसन के पिता ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने केसीए अध्यक्ष और सेकेट्ररी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
संजू सैमसन के पिता ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही मात्रभूमि इंग्लिश के हवाले से संजू सैमसन के पिता Vishwanath ने कहा- केसीए के भीतर ऐसे लोग हैं जो मेरे बच्चे के खिलाफ हैं, हमने पहले कभी एसोसिएशन के खिलाफ नहीं बोला है, लेकिन इस बार, यह बहुत ज्यादा हो गया है। संजू अकेले नहीं हैं जिन्होंने कैंप में भाग नहीं लिया, फिर भी उसी स्थिति में रहने वाले अन्य खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी गई।
क्रिकेटर के पिता ने आगे कहा- यह जयेश जॉर्ज (केसीए अध्यक्ष) या विनोद एस कुमार (बोर्ड सचिव) के बारे में नहीं है। यह बीच में कुछ छोटे लोग हैं जो छोटी-छोटी बातों पर हर चीज को जहर में बदल देते हैं। हम खिलाड़ी हैं, और हमें खेल के व्यवसाय में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे बेटे को खेलने का उचित मौका दिया जाए। यदि कोई गलती है, तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं और उसे ठीक करने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

