
Ishan Kishan (Image credit Twitter – X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रायपुर में खेले गए इस मैच में भारत ने 209 रन का बड़ा लक्ष्य सिर्फ 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस आसान जीत के सबसे बड़े हीरो ईशान किशन रहे, जिन्होंने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे ईशान किशन ने बिल्कुल भी दबाव नहीं दिखाया। उन्होंने पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाया और लगातार बड़े शॉट लगाए। उनकी इस निडर बल्लेबाजी ने मैच की दिशा शुरू में ही भारत के पक्ष में मोड़ दी। पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने ईशान की इस पारी की जमकर तारीफ की।
लंबे ब्रेक के बाद ईशान किशन की दमदार वापसी, मेहनत का दिखा असर
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा कि ईशान किशन की प्रतिभा पर कभी कोई शक नहीं था। असली सवाल यह था कि वह लंबे ब्रेक के बाद वापसी पर कैसे खेलेंगे। पार्थिव के अनुसार, आज दर्शक ईशान का तैयार किया हुआ ‘अंतिम रूप’ देख रहे हैं, लेकिन पिछले दो सालों में उन्होंने कितनी मेहनत की और मानसिक तौर पर खुद को कैसे बदला, यह सिर्फ वही जानते हैं।
पार्थिव ने आगे कहा कि टीम से बाहर रहने के दौरान ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में खूब पसीना बहाया। उसी मेहनत का नतीजा है कि आज वह आत्मविश्वास के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे हैं। दो साल बाद वापसी कर सीधे बड़े टूर्नामेंट की टीम में जगह बनाना और उसी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना बिल्कुल आसान नहीं होता।
मैच की बात करें तो भारत ने शुरुआत में अपने दोनों ओपनर जल्दी खो दिए थे। ऐसे कठिन समय में ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 122 रन की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत की जीत पक्की कर दी।
पार्थिव पटेल ने ईशान की बल्लेबाजी शैली की तुलना अभिषेक शर्मा से भी की। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ऑफ-साइड में खेलने में स्वाभाविक आसानी होती है और ईशान इस कमजोरी को गेंदबाजों के खिलाफ अच्छे से इस्तेमाल करते हैं।
ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी यह पारी भारतीय क्रिकेट में उनकी मजबूत वापसी का साफ संकेत मानी जा रही है।
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

