
Sunil Gavaskar and Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter X)
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक रोमांचक मैच 9 जून को खेला गया था। बता दें कि इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भले ही भारतीय टीम ने 6 रन से जीत लिया हो, लेकिन एक समय मैच के 18वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से कुछ ऐसा हो गया, जिसकी लाइव कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आलोचना करते हुए नजर आए।
गौरतलब है कि भारत से मिले 120 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय पाकिस्तान ने मूमेंटम खो दिया था, हालांकि टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए लग रहा था कि पाकिस्तान इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी।
पाकिस्तान को आखिरी 3 ओवरों में जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी, और मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तानी पारी का 18वां ओवर फेंका। इस ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद इमाद वसीम ने सिंगल ले लिया और इस समय पाकिस्तान को जीत के लिए 17 गेंदों में 29 रनों की जरूरत थी।
इफ्तिखार अहमद क्रीज पर थे और सिराज का सामना करने से पहले उन्होंने सिर्फ दो ही गेंदें खेली थी। इसके बाद सिराज ने इस ओवर की दूसरी गेंद फेंकी जिस पर कोई रन नहीं गया, लेकिन यह फ्रंटफुट नो बाॅल थी। हालांकि, इस गेंद पर मिले फ्री हिट पर पाकिस्तानी टीम ने कुछ रन बनाए और अगली 4 गेंदों पर सिराज ने मात्र 5 रन खर्चे। लेकिन इस गेंद को फेंकने के बाद गावस्कर सिराज पर जमकर बरसे हैं।
सिराज पर बरसे सुनील गावस्कर
लेकिन इस दौरान लाइव कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर मोहम्मद सिराज की आलोचना करते हुए नजर आए। गावस्कर ने कहा- कभी ना भूलने वाला, पेशेवर क्रिकेटर आप कुछ भी हो, लेकिन आप नो-बाॅल नहीं फेंक सकते हैं। यह आपके कंट्रोल में है। वाइड गेंद आपके कंट्रोल में नहीं होती है, लेकिन नो-बाॅल होती है। इस लेवल पर यह स्वीकार नहीं, अनप्रोफेशनल।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

