
Virat Kohli (Image Credit-Instagram)
फैन्स में Virat Kohli को लेकर एक गजब का क्रेज हैं, अगर विराट किसी फैन को देख भी लेते हैं तो उस फैन का दिन बन जाता है। इसी कड़ी में एक फैन का बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया है, साथ ही अब उस फैन का विराट के साथ में एक वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसा प्रदर्शन रहा Virat Kohli का पहले टेस्ट मैच?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज का आगाज हार के साथ किया है, वहींं दूसरी ओर इस मैच में Virat Kohli के बल्ले से थोड़े रन जरूर निकले। जहां पहली पारी में कोहली शून्य पर आउट हो गए थे, तो दूसरी पारी में वो शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी।
Virat Kohli ने तो दिन बना दिया इस फैन का
*एक फैन ने Virat Kohli के साथ अपना वीडियो किया शेयर, हुआ काफी वायरल।
*जहां इस वीडियो में फैन की आर्ट पर विराट कोहली ने दिया अपना ऑटोग्राफ।
*साथ ही कोहली ने फैन्स के साथ में ली तस्वीर, फैन ने बनाई थी विराट की पेंटिंग आर्ट।
*विराट के अलावा ये फैन धोनी, रैना सहित कई खिलाड़ियों की पेंटिंग आर्ट बना चुका है।
ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है Virat Kohli का
View this post on Instagram
A post shared by @yash_prajapati_art
सरफराज ने भी बात की विराट को लेकर
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
केएल राहुल को लेकर फैन्स में गुस्सा है
एक तरफ टीम इंडिया को करारी हार मिली है, तो दूसरी तरफ केएल राहुल को फैन्स बुरी तरह Troll कर रहे हैं। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल दोनों पारियों में सुुपर फ्लॉप रहे थे, ऐसे में फैन्स की मांग है कि राहुल को टीम से निकाल देना चाहिए और उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम में जगह देनी चाहिए। अब देखना अहम होगा कि, 24 तारीख से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में राहुल को जगह मिलती है या नहीं। वैसे वनडे क्रिकेट में भी राहुल ने लंका टीम के खिलाफ वापसी की थी और उस प्रारूप में भी उनका प्रदर्शन सुपर फ्लॉप ही रहा था।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

