
Shreyas iyer and prithvi shaw (Image Credit- Twitter X)
सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2024 को हाल में ही मुंबई इंडियंस ने श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) की कप्तानी में कुल दूसरी बार अपने नाम किया। 15 दिसंबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने मध्यप्रदेश को 5 विकेट से हराकर, टाइटल को अपने नाम किया। तो वहीं इस विनिंग टीम में श्रेयस के अलावा अंजिक्य रहाणे, पृथ्वी शाॅ, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट को जीतने के बाद मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने, इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने इस बयान में श्रेयस अय्यर ने कहा है उन्हें बस अपने वर्क एथिक्स ठीक करने की जरूरत है। हम किसी को बेबीसिट नहीं कर सकते।
श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि SMAT टूर्नामेंट को अपने नाम करने के बाद, श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच के दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि वह गॉड गिफ्टेड प्लेयर हैं। एक व्यक्ति के रूप में उनके पास जितनी प्रतिभा है, उतनी किसी और के पास नहीं है। यह सच है।
बस उन्हें अपने वर्क एथिक्स (काम के तौर-तरीकों) में सुधार करने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं, तो आप जानते हैं कि उनके लिए आसमान की कोई सीमा नहीं है। सभी ने उन्हें इनपुट दिए हैं, लेकिन आखिर में यह उनका काम है कि क्या करना है।
श्रेयस अय्यर ने आगे कहा- हम किसी की बेबीसिट नहीं कर सकते, हैं ना? इस स्तर पर खेलने वाले हर प्रोफेशनल प्लेयर को यह पता होना चाहिए कि उन्हें क्या करना चाहिए और उसने अतीत में भी ऐसा किया है। ऐसा नहीं है कि उसने ऐसा नहीं किया है। उसे बस अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

