
(Image Credit- Instagram)
Arshdeep Singh की गेंदबाजी के आगे USA के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे, जहां 22 गज की पट्टी पर रफ्तार के सौदागर ने टीम इंडिया के लिए जीत की आधी कहानी लिख दी थी। उसके बाद बाकी की कहानी सूर्यकुमार यादव ने लिखी, वहीं मैच के बाद अर्शदीप का एक खास वीडियो भी सामने आया और उस वीडियो में उनके साथ दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे।
Arshdeep Singh ने तोड़ा आर अश्विन का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से अभी तक बेस्ट गेंदबाजी का स्पेल आर अश्विन के नाम था, जहां इस स्पिनर ने महज 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन अब Arshdeep Singh ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जहां इस खिलाड़ी ने USA के खिलाफ सिर्फ 9 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया है। वैसे बेस्ट गेंदबाजी का स्पेल टी20 वर्ल्ड कप में, टीम इंडिया की तरफ से हरभजन सिंह के अलावा आर पी सिंह और जहीर खान के नाम भी रह चुका है।
दो दिग्गजों के फेवरेट खिलाड़ी बन गए हैं अब Arshdeep Singh
*नवजोत सिंह सिद्धू ने Arshdeep Singh को कहा- सरदार है, ये असरदार है।
*हरभजन सिंह ने गेंदबाज को कहा- जो कर रहे हो, वो करते रहो आप।
*अर्शदीप ने कहा की प्लान कोई अलग नहीं था, बस सिंपल गेंदबाजी की।
*तेज गेंदबाज ने बोला की बाउंसर की जरूरत नहीं लगी, पिच पर मूवमेंट थी।
Arshdeep Singh का ये वीडियो आपको भी काफी पसंद आएगा
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
एक नजर डालते हैं इस खिलाड़ी की दमदार गेंदबाजी पर
A post shared by ICC (@icc)
ऑस्ट्रेलिया से मिला टीम इंडिया को बदला लेने का मौका
साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारा था, ऐसे में अब रोहित की सेना के पास इस टीम से बदला लेने का मौका है। जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर से टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है और ये मैच सुपर-8 के तहत 24 जून के दिन खेला जाएगा। अब देखना होगा की जीत किस टीम के खाते में आते ही इस बार।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

