
(Image Credit- Instagram)
Arshdeep Singh की गेंदबाजी के आगे USA के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे, जहां 22 गज की पट्टी पर रफ्तार के सौदागर ने टीम इंडिया के लिए जीत की आधी कहानी लिख दी थी। उसके बाद बाकी की कहानी सूर्यकुमार यादव ने लिखी, वहीं मैच के बाद अर्शदीप का एक खास वीडियो भी सामने आया और उस वीडियो में उनके साथ दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे।
Arshdeep Singh ने तोड़ा आर अश्विन का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से अभी तक बेस्ट गेंदबाजी का स्पेल आर अश्विन के नाम था, जहां इस स्पिनर ने महज 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन अब Arshdeep Singh ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जहां इस खिलाड़ी ने USA के खिलाफ सिर्फ 9 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया है। वैसे बेस्ट गेंदबाजी का स्पेल टी20 वर्ल्ड कप में, टीम इंडिया की तरफ से हरभजन सिंह के अलावा आर पी सिंह और जहीर खान के नाम भी रह चुका है।
दो दिग्गजों के फेवरेट खिलाड़ी बन गए हैं अब Arshdeep Singh
*नवजोत सिंह सिद्धू ने Arshdeep Singh को कहा- सरदार है, ये असरदार है।
*हरभजन सिंह ने गेंदबाज को कहा- जो कर रहे हो, वो करते रहो आप।
*अर्शदीप ने कहा की प्लान कोई अलग नहीं था, बस सिंपल गेंदबाजी की।
*तेज गेंदबाज ने बोला की बाउंसर की जरूरत नहीं लगी, पिच पर मूवमेंट थी।
Arshdeep Singh का ये वीडियो आपको भी काफी पसंद आएगा
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
एक नजर डालते हैं इस खिलाड़ी की दमदार गेंदबाजी पर
A post shared by ICC (@icc)
ऑस्ट्रेलिया से मिला टीम इंडिया को बदला लेने का मौका
साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारा था, ऐसे में अब रोहित की सेना के पास इस टीम से बदला लेने का मौका है। जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर से टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है और ये मैच सुपर-8 के तहत 24 जून के दिन खेला जाएगा। अब देखना होगा की जीत किस टीम के खाते में आते ही इस बार।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

