
Jasprit Bumrah (Photo Source: X)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है, जिसमें पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण अहम भूमिका निभाएगा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाजों पर भारतीय टीम की सफलता काफी हद तक निर्भर करेगी। इस बीच, इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से की है।
बुमराह की गेंदबाजी पर ब्रॉड की राय
‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ पॉडकास्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, “जब बुमराह गेंदबाजी के लिए दौड़ते हैं, तो लगता है कि गेंद 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आएगी, लेकिन वह 90 मील प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकते हैं, जिससे बल्लेबाज को गति का अंदाजा लगाने में मुश्किल होती है।” उन्होंने जोस बटलर के साथ बातचीत में बताया, “जब मैंने शोएब अख्तर का सामना किया, तो उनकी रफ्तार और गति एकसमान थी, लेकिन बुमराह की गति भ्रामक होती है।”
बुमराह का संतुलित रन-अप और मैक्ग्रा से तुलना
2023 में 604 टेस्ट विकेट के साथ संन्यास लेने वाले ब्रॉड ने बुमराह के रन-अप की तारीफ की। उन्होंने कहा, “बुमराह का रन-अप बेहद संतुलित है, जो कभी बिगड़ता नहीं। मैंने ग्लेन मैक्ग्रा को देखा है, जिनका रन-अप भी ऐसा ही शानदार था। बुमराह भी उसी तरह की सटीकता दिखाते हैं।” हालांकि, भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने कार्यभार प्रबंधन के कारण साफ किया है कि बुमराह शायद सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।
बुमराह के खेलने पर ब्रॉड की भविष्यवाणी
ब्रॉड ने कहा कि अगर बुमराह लीड्स में शुरू होने वाली सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच खेलते हैं, तो वह कई विकेट चटकाएंगे। उन्होंने कहा, “सभी की नजर बुमराह पर होगी। इंग्लैंड कभी नहीं चाहेगा कि वह पूरी सीरीज खेले। अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह ढेर सारे विकेट लेंगे। ऑस्ट्रेलिया में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।”
बटलर ने बताया बुमराह को सबसे बड़ा सुपरस्टार
जोस बटलर ने भारतीय टीम में बुमराह को सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस भारतीय टीम में बुमराह से बड़ा कोई स्टार है। उनका रन-अप और गेंदबाजी एक्शन अनोखा है। वह गेंद को बल्लेबाज के एक फुट ज्यादा करीब से फेंकते हैं, जिससे उनकी गति और भी तेज लगती है।”
“स्पीड ही मेरी सबसे बड़ी ताकत, मैं इससे समझौता कैसे कर सकता हूँ?” – उमरान मलिक का बड़ा बयान
IPL 2026: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में RCB की वापसी सुनिश्चित करेंगे
शाकिब अल हसन इस वजह से नहीं के रहे हैं रिटायरमेंट, जताई आखिरी इच्छा
8 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

