
West Indies (Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। बता दें, लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। यह मैच दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था।
वेस्टइंडीज की बात की जाए तो पहले टेस्ट मैच में टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अब दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज पर खेला जाएगा और वेस्टइंडीज टीम इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी क्रैग ब्रैथवेट करेंगे। यही नहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट की अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के साथ वेस्टइंडीज टीम की ओपनिंग माइकल लुइस करेंगे। वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों को आगामी मैच में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है अगर टीम को इस सीरीज में बने रहना है तो।
यह रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए:
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाजे, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), केवम हॉज, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स
बता दें, तीन मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड इस समय 1-0 से आगे है। वेस्टइंडीज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर इस सीरीज में बराबरी करने को देखेगी। दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में मार्क वुड को जेम्स एंडरसन की जगह शामिल किया है। दूसरा टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। अगर इंग्लैंड दूसरे टेस्ट को जीत जाता है तो वो इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा।
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

