
Pakistan test cricket team (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मुंह की खाने के बाद, अब पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 7 अक्टूबर को मुल्तान में होने वाले पहले मैच से शुरू होगी। तो वहीं इस सीरीज से पहले पूर्व क्रिकेटरों द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है।
दूसरी ओर, अब इस सीरीज को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने बड़ा बयान दिया है। बासित का कहना है कि अगर पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतना है, तो आपको मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाना होगा।
बासित अली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- अगर मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया गया, तो पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत लेगा। इंग्लैंड सीरीज में इसके बाद आपको एक अलग बाबर आजम देखने को मिलेगा, लेकिन शर्त ये है कि कप्तान रिजवान को होना चाहिए।
अली ने आगे जो रूट को लेकर कहा जो इस समय कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं- जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लिश मीडिया कह रहा है कि रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वह उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे। क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का कद अलग है। अगर वह (जो रूट) पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाते हैं, तो मैं गेंदबाजों को नहीं बख्शूंगा।
गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन के बाद, बाबर आजम ने तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया था। हालांकि, अभी तक वह खुद को सही साबित नहीं कर पाए हैं। पाकिस्तान ने मसूद की कप्तानी में कुल पांच मैच खेले हैं और इस दौरान टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

