
Australia U-19 Team (Pic Source-X)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली महिला U-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपनी U-19 टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत ब्रिस्बेन में 19 सितंबर से हो रही है। यूथ चयन पैनल ने टी20 और वनडे प्रारूप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर Kristen Beams को इस टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। आस्ट्रेलिया टीम चार मुकाबलों की टी20 और दो मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस टीम में तीन भारतीय मूल की युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उनके नाम है हसरत गिल, रिभ्या सियान और समारा डुल्विन। इन तीनों खिलाड़ियों के चयन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना पक्ष रखा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘उनका चयन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के भीतर बढ़ती विविधता और भारतीय विरासत वाले खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।’
बता दें, इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और अब आगामी U-19 त्रिकोणीय सीरीज में भी इन्हें दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।
सितंबर 19 से ऑस्ट्रेलिया U-19 टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी
त्रिकोणीय सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड U-19 टीम के बीच में 19 सितंबर को Alan Pettigrew Oval में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ 22 सितंबर को होगा। इसके बाद टीम अगले दो टी20 मुकाबले न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। टी20 सीरीज के बाद सभी खिलाड़ियों का फोकस वनडे फॉर्मेट पर होगा। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को होगा और आखिरी मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया U-19 टी20टीम
बोनी बेरी, काओम्हे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, लुसी हैमिल्टन, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, रिभ्या सियान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थली, हेले ज़ौच।
ऑस्ट्रेलिया U-19 वनडे टीम
बोनी बेरी, काओम्हे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, जूलियट मॉर्टन (एनएसडब्ल्यू) रिभया सियान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थले, हेले ज़ौच
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

