
Virat Kohli (Pic Source-X)
इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक अपने शानदार फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। विराट कोहली का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है।
बता दें, उन्होंने अभी तक तीन पारी में सिर्फ पांच रन बनाए हैं। हाल ही में पूर्व खिलाड़ी वरुण आरोन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक अनुभवी बल्लेबाज ने हमेशा ही अपने तमाम आलोचकों की बोलती बंद की है जब भी उनके ऊपर सवाल उठाया गया है। यही नहीं उनके स्ट्राइक रेट की भी जमकर आलोचना हुई है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वरुण आरोन ने कहा कि, ‘विराट के ऊपर जब भी उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाया गया है तब उन्होंने जबरदस्त तरीके से उसका जवाब दिया है। अगर आप आईपीएल में देखें तो उनके स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठाए गए थे। उसके बाद विराट कोहली ने शानदार वापसी की और तमाम आलोचकों की बोलती बंद की। मुझे नहीं लगता कि उनके स्ट्राइक रेट को लेकर कोई भी बात करेगा।
इस समय भी देखा जाए तो विराट कोहली पहले दो या तीन मैच में शांत रहते हैं। ऐसे विकट में बल्लेबाजों के साथ यह जरूर होता है। लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि विराट रन बनाना काफी तेजी से शुरू कर सकते हैं। पिछले तीन मैच के अपने प्रदर्शन से विराट कोहली काफी निराश होंगे लेकिन अब मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं और ऐसे विकेट पर वो अलग ही तरह के बल्लेबाज होंगे।’
वेस्टइंडीज में कोहली का रिकॉर्ड हमेशा ही काफी अच्छा रहा है: वरुण आरोन
वरुण आरोन ने आगे कहा कि, ‘आप यह बताएं कि किस देश में विराट का औसत खराब रहा है। वो जहां भी गए हैं उन्होंने रन बनाए हैं और अपनी टीम को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है।
विराट के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो हर जगह एक ही तरह का खेल नहीं खेलते हैं। वो परिस्थिति को समझते हैं और फिर धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं। यही एक अच्छे बल्लेबाज की निशानी होती है।’
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

