

IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय लेग-स्पिनर राहुल चाहर ने खुलकर अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बात की है। 26 साल के राहुल चाहर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उनके खेल के लिए सबसे उपयुक्त टीम हो सकती है।
खासकर चेपॉक स्टेडियम की पिच को देखते हुए, जहां स्पिन गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती है। IPL 2025 के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया था और अब वह IPL 2026 नीलामी में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरेंगे।
CricTracker से खास बातचीत में राहुल चाहर ने कहा कि चेन्नई के हालात उनके गेंदबाजी स्टाइल के अनुकूल हैं। उन्होंने बताया कि चेपॉक में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है और वहां गेंद टर्न भी करती है, जिससे लेग-स्पिनर को फायदा मिलता है।
इसके साथ ही राहुल ने अपनी घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स का नाम भी लिया। उनके मुताबिक, CSK या RR दोनों में से किसी एक टीम के लिए खेलना उनके लिए शानदार मौका होगा।
आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई में खेले गए IPL मैचों में राहुल चाहर ने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जहां उनका औसत सिर्फ 15.92 रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 27 रन देकर रहा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुल 13 मैचों में उन्होंने 15 विकेट झटके हैं और उनकी इकॉनमी सिर्फ 6.14 रही है, जो उनकी कसी हुई गेंदबाजी को दर्शाता है।
MI से SRH तक का सफर, IPL 2026 में नए मौके की तलाश में राहुल चाहर
राहुल चाहर ने अपना IPL करियर 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से शुरू किया था, जहां उन्हें एमएस धोनी और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिला। इसके बाद मुंबई इंडियंस में उन्होंने अपनी पहचान बनाई।
2019 से 2021 तक वह MI की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे और टीम को 2019 व 2020 में खिताब दिलाने में योगदान दिया। इन तीन सीजन में उन्होंने क्रमशः 13, 15 और 13 विकेट लिए।
2022 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज किया और पंजाब किंग्स ने खरीदा। PBKS के लिए उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। IPL 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े, लेकिन सिर्फ एक मैच खेलने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया।
अब तक राहुल चाहर ने IPL में 79 मैच खेलकर 75 विकेट लिए हैं। IPL 2026 नीलामी से पहले उनकी नजर एक ऐसी टीम पर है, जहां उन्हें नियमित मौके मिलें और वह अपने अनुभव से टीम को फायदा पहुंचा सकें।
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

