
IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन पिछले महीने सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में देखने को मिला था। इस नीलामी में ऋषभ पंत (27 करोड़) में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि, इस नीलामी में भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेल चुके मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कोई भी खरीददार नहीं मिला था।
तो वहीं अब मयंक का बल्ला जारी विजय हजारे ट्राॅफी 2024-25 में जमकर आग उगलता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि 33 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली हैं।
आज 31 दिसंबर, मंगलवार को ग्रुप सी में राउंड 5 का मैच हैदराबाद और कर्नाटक के बीच ADSA रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मयंक ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 15 चौके और 2 चौकों की मदद से 124 रनों की शानदार पारी खेली। मयंक ने कर्नाटक की ओर से ओपनिंग करते हुए यह शानदार पारी खेली।
हालांकि, आईपीएल 2025 की नीलामी में 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले मयंक को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। खैर, भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेल चुके मयंक साल 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। खेले गए 127 आईपीएल मैचों में खिलाड़ी ने 22.78 की औसत से कुल 2665 रन बनाए हैं।
Three consecutive hundreds for Captain Mayank Agarwal in the Vijay Hazare Trophy:
💯 vs Punjab
💯 vs Arunachal Pradesh
💯 vs Hyderabad
Leading from the front! 🔥 pic.twitter.com/aa7ftuUu0C
— cricket update (@cricketnews9758) December 31, 2024
कर्नाटक ने हैदराबाद को दिया 321 रनों का लक्ष्य
तो वहीं आपको इस मैच के बारे में बताएं तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 320 रन बनाए। मयंक (124) की शतकीय पारी के अलावा स्मरन रविचंद्रन ने 83 और निकिन जोस ने 37 रनों की उपयोगी पारी खेली।
दूसरी ओर, हैदराबाद की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो चामा वी मिलिंद को 3 और अनिकेत रेड्डी को 2 सफलता मिली। इसके अलावा मोहम्मद मुदस्सिर और रोहित रायडू को 1-1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या कर्नाटक टीम से मिले 321 रनों के बड़े टारगेट को हैदराबाद हासिल कर पाती है या नहीं?
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

