
Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) को 14 सितंबर, शनिवार को एक अवाॅर्ड सेरेमनी में शर्मिंदा होना पड़ा है, जब उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम गलत तरीके से स्क्रीन पर दिखाया। बता दें कि इस सेरेमनी में शमी का नाम Shami की जगह Shamit लिखाई दिया।
इसके अलावा इस सेरेमनी में लिखा दिखाई दिया कि शमी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में 24 विकेट अपने नाम किए, जोकि गलत है। तो वहीं शमी को लेकर इस गलत जानकारी की फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और कैब को शर्मिंदा होना पड़ा। गौरतलब है कि 34 वर्षीय शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद, किसी भी तरह के क्रिकेट में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं दिए हैं।
वर्ल्ड कप में शमी ने आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, और इस मैच में एंकल इंजरी की वजह से चोटिल हुए शमी, अभी तक क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं। फिलहाल वह NCA में हैं और पूरी तरह से रिकवर होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
वापसी को लेकर शमी ने दिया बड़ा बयान
अपनी वापसी को लेकर हाल में ही मोहम्मद शमी ने न्यूज 18 के हवाले से कहा- मैं जल्द ही वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मैं काफी समय से एक्शन से बाहर हूं। हालांकि, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं वापसी करूं तो कोई असुविधा न हो। मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना होगा, ताकि कोई परेशानी ना हो।
शमी ने आगे कहा- मैं जितनी मजबूती से लौटूंगा, मेरे लिए उतना ही अच्छा होगा। मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता और दोबारा चोटिल होने का जोखिम नहीं उठाना चाहता, चाहे वह बांग्लादेश, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही क्यों ना हो। मैंने गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन जब तक मैं 100% फिट नहीं हो जाता, तब तक कोई जोखिम नहीं लूंगा।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

