
Rohit Sharma (Photo Source: Instagram)
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा 18 जून को अपने परिवार के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे। इस दौरान रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने रोहित शर्मा संग तस्वीरें खिंचवाई। हालांकि, जब सभी फोटो क्लिक करा रहे थे, तो रोहित शर्मा ने चुटीले अंदाज में कुछ कहा, जिसके बाद वहा मौजूद लोग हंसने लगे।
दरअसल, रोहित शर्मा पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ मुंबई की शाम को एंजॉय करने निकले। जैसे ही स्टार बल्लेबाज डोनमई रेस्टोरेंट के बाहर निकले, उन्होंने अपने आसपास इकट्ठा हुए कर्मचारियों और लोगों संग तस्वीरें खिंचवाई। भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि, “अरे पूरा रास्ता ब्लॉक कर दिया यार सबने।”
इसके बाद वह अपनी काली रेंज रोवर कार में बैठे और पत्नी व बेटी के साथ वहां से निकल गए। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Saraiya (@rohitsaraiya.official)
बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 के बीच ही इस बात का ऐलान किया। इससे पहले वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय को भी अलविदा कह चुके हैं। वह मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल के इस सीजन में खेलते हुए नजर आए, जहां उन्होंने 15 मैचों में 418 रन बनाए। इस दौरान चार अर्धशतक भी लगाए। मुंबई इंडियंस का अभियान पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 में हार के साथ समाप्त हुआ।
टीम इंडिया की बात करें, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से हेंडिग्ले में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों के लिए यह सीरीज पहली चुनौती है।
IND vs SA 2025: स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, केएल राहुल ने स्वीकार की गलती
‘शुभमन गिल को भारत की टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी’ – पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा
IPL 2026 Auction: CSK की पहली पसंद होंगे वेंकटेश ईयर, लिविंगस्टोन पर भी बड़ा दांव संभव
8 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

