

IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी रणनीति को लेकर पूरी तरह स्पष्ट नजर आ रही है। टीम पिछले सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद मजबूत वापसी की तैयारी में है। इस बार CSK के पास ऑक्शन पर्स में 43.40 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मौजूद है, और इसी का सही इस्तेमाल करने की योजना बनाई जा रही है।
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने बताया कि CSK का सबसे बड़ा लक्ष्य एक भारतीय ऑल-राउंडर को खरीदना है, और उनकी पहली पसंद होंगे वेंकटेश ईयर आश्विन के अनुसार पहले CSK की योजना ग्लेंन मैक्सवेल को लेने की थी, लेकिन उनके हटने के बाद अब टीम की नजरें लिअम लिविंगस्टोन पर होंगी, जो विदेशी ऑल-राउंडर स्लॉट के लिए बेस्ट विकल्प माने जा रहे हैं।
CSK की नजर वेंकटेश ईयर और लिविंगस्टोन पर
आश्विन ने कहा – CSK की पहली प्राथमिकता वेंकटेश ईयर होंगे। मैक्सवेल के जाने के बाद अब लिविंगस्टोन उनका अगला लक्ष्य हैं। वेंकटेश ईयर का IPL 2025 सीजन KKR के लिए अच्छा नहीं रहा, जबकि उन्हें पिछले मेगा-ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा गया था।
इस बार वे 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑक्शन में उतरेंगे। वहीं, लिविंगस्टोनको RCB ने रिलीज किया था और ILT20 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद वे फिर से टॉप विदेशी ऑप्शन्स में शामिल हैं।
CSK ने ऑक्शन पर्स बढ़ाने के लिए माथीशा पथिराना सहित कई खिलाड़ियों को रिलीज किया। साथ ही आश्विन के IPL से रिटायर होने के बाद टीम की जेब में 9 करोड़ रुपये और बढ़ गए।आश्विन ने पथिराना को रिलीज करना एक सोचा-समझा फैसला बताया ताकि टीम बड़े ऑल-राउंडर्स को खरीद सके।
उन्होंने कहा कि CSK शुरुआत में आंद्रे रसल्ल या अमेरों ग्रीन को लेने की सोच रही थी, लेकिन 30 करोड़ के भीतर उन्हें लेना मुश्किल था, इसलिए पथिराना को रिलीज करना जरूरी कदम लगा।
CSK को यह ओवरहॉल इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि IPL 2025 टीम के इतिहास का सबसे खराब सीजन साबित हुआ। हालांकि खराब प्रदर्शन के बीच शिवम् दुबे बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और नूर अहमद ने 24 विकेट लेकर गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।
8 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SMAT 2025: बारोडा के अमित पासी ने टी20 डेब्यू पर जड़े 114 रन, 10 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की!
“स्पीड ही मेरी सबसे बड़ी ताकत, मैं इससे समझौता कैसे कर सकता हूँ?” – उमरान मलिक का बड़ा बयान
IPL 2026: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में RCB की वापसी सुनिश्चित करेंगे

