
Virat Kohli And Sam Konstas (Image Credit- Instagram)
धीरे-धीरे Virat Kohli और Sam Konstas के बीच हुई लड़ाई अब बढ़ती ही जा रही है, जहां ऑस्ट्रेलिया की मीडिया से लेकर वहां के पूर्व खिलाड़ी विराट पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच Sam Konstas का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी काफी हैरान हो जाएंगे।
कुछ बड़ा स्कोर नहीं कर पाए Virat Kohli
तमाम विवादों के बीच Melbourne टेस्ट के दूसरे दिन Virat Kohli बल्लेबाजी करने उतरे थे, उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैन्स ने उनको BOO किया था। दूसरी ओर विराट बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए, जहां वो सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद जब वो आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, उस दौरान वो फैन्स के साथ में भी पंगा लेते हुए नजर आए। ऐसे में अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या-क्या होता है और विराट के बयान पर भी सभी की नजर होगी।
Sam Konstas ने तो Virat को अपना फेवरेट बल्लेबाज बताया था
*Sam Konstas का एक पुराना वीडियो हो रहा है इस समय काफी ज्यादा ही वायरल।
*इस वीडियो में युवा बल्लेबाज से पूछा जा रहा था उनके फेवरेट बल्लेबाज का नाम।
*वीडियो के आखिर में Sam Konstas ने स्टीव स्मिथ की जगह Virat Kohli को चुना था।
*ऐसे में ये वीडियो देख फैन्स अब विराट कोहली को Troll करने में लगे हुए हैं।
आप भी देखो Sam Konstas का ये वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
पहली पारी में विराट कोहली कुछ इस तरह आउट हुए थे
A post shared by Aussie Men’s Cricket Team (@ausmencricket)
Irfan Pathan ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की क्लास लगाई
Virat Kohli और Sam Konstas के बीच हुए विवाद का अब फायदा उठाया जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने विराट कोहली पर निशाना साधा है और उनको जोकर बता दिया। इस बीच Irfan Pathan ने कहा कि- विराट के मामले में ऑस्ट्रेलिया की मीडिया और यहां के पूर्व खिलाड़ी दोगलेपन की हद पार कर रहे हैं, हमने विराट के गुस्से को सपोर्ट नहीं किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मीडिया पहले विराट को राजा बता रही है और फिर जोकर बता रही है, आप क्रिकेट को बेचने के लिए विराट का कंधा इस्तेमाल कर रहे हो।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

