
Krunal Pandya (Image Credit- Instagram)
IPL में एक बार फिर से Krunal Pandya अपने भाई हार्दिक पांड्या के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे, जहां क्रुणाल को इस बार RCB टीम ने अपने नाम किया है। वहीं इस टीम से जुड़ने के बाद क्रुणाल का पहला रिएक्शन सामने आया है और उनकी टीम ने एक स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Krunal Pandya को कितने में खरीदा है RCB ने?
Krunal Pandya ने अपने IPL करियर का आगाज मुंबई टीम के साथ किया था, जहां वो काफी सालों तक खेले। उसके बाद वो LSG टीम में चले गए हैं, वहां उन्होंने कुछ मैचों के लिए टीम की कप्तानी भी की थी। दूसरी ओर क्रुणाल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया से भी खेल चुके हैं, जिसके चलते उन्हें RCB टीम ने 5 करोड़ 75 लाख में खरीदा है। दूसरी ओर फैन्स काफी ज्यादा खुश भी हैं, जिसका कारण है कि विराट, क्रुणाल और भुवी अब एक साथ इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे और RCB टीम ने भुवी को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया है।
RCB वाले Krunal Pandya का जोश अलग ही लेवल पर चला गया
*खुद को रॉयल चैलेंजर्स बोलकर मैं काफी ज्यादा ही खुश हूं अब- Krunal Pandya।
*टीम के प्ले बोल्ड एटीट्यूड को हमेशा Admire किया है और अब मैं उसका हिस्सा हूं-क्रुणाल।
*क्रुणाल ने कहा कि मैं टीम में और भी ज्यादा फायर पॉवर डालने की कोशिश करूंगा।
*साथ ही क्रुणाल ने RCB टीम के फैन्स की भी जमकर तारीफ की अपने बयान में।
Krunal Pandya का ये वीडियो शेयर किया है RCB टीम ने
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
विराट और क्रुणाल को लेकर टीम का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
RCB टीम कुछ इस प्रकार है 2 दिन चले मेगा ऑक्शन के बाद
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्चित चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी

