
Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)
जब से Gautam Gambhir टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से उनके तेवर थोड़े नरम हो गए हैं। साथ ही अब वो हर जगह एक अलग मुस्कान के साथ नजर आते हैं, इसी कड़ी में उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई है। जिसमें गौतम बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं और कोई खास उनके साथ खड़ी है।
बाकी के कोचिंग स्टाफ को लेकर फैसला होना बाकी है
Gautam Gambhir तो टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं, लेकिन अभी बाकी के कोचिंग स्टाफ का ऐलान होना बाकी है। वैसे गंभीर ने बल्लेबाजी कोच के तौर पर Abhishek Nayar की मांग रखी थी, रिपोर्ट्स के तहत शायद BCCI इस मांग को पूरी कर सकता है। तो दूसरी ओर गंभीर ने विनय कुमार को गेंदबाजी कोच बनाने की मांग की थी, जो शायद खारिज हो गई है और फिर उन्होंने इस पद के लिए Morne Morkel का नाम सामने रखा था। अब देखना होगा की आखिरी में किसे चुना जाता है, दूसरी ओर बाकी के कोचिंग स्टाफ का ऐलान भी जल्द से जल्द होगा।
इन दिनों ‘कोच’ Gautam Gambhir की खुशी अलग लेवल है
*Gautam Gambhir ने अपनी वाइफ संग कुछ तस्वीर शेयरें की हैं।
*तस्वीरों में बड़े खुश लग रहे हैं गंभीर, कैप्शन में बनाया लाल दिल।
*फैन्स ने लिखा- मर्द अपनी पसंदीदा औरत के सामने हंस देता है।
*फैन्स ये हंसी देख हुए हैरान, तो कुछ ने धोनी के नाम से किया Troll।
Gautam Gambhir ने ये तस्वीरें शेयर की है वाइफ संग
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
टीम इंडिया का कोच बनने के बाद ये पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
विराट और रोहित के साथ कैसा रहेगा तालमेल?
श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच जुड़ जाएंगे, लेकिन इस दौरे पर ना विराट होंगे और रोहित। ऐसे में दोनों की टीम इंडिया में वापसी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से होगी, दूसरी ओर फैन्स ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि कोच गंभीर के साथ रोहित और विराट का तालमेल कैसा रहने वाला है। वैसे बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट गंभीर ने काफी बार रोहित और विराट की जमकर तारीफ की है, लेकिन वो रेस्ट लेने के खिलाफ रहे हैं हमेशा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

