
Gautam Gambhir (Image Credit- Instagram)
जब से Gautam Gambhir टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से उनके तेवर थोड़े नरम हो गए हैं। साथ ही अब वो हर जगह एक अलग मुस्कान के साथ नजर आते हैं, इसी कड़ी में उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई है। जिसमें गौतम बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं और कोई खास उनके साथ खड़ी है।
बाकी के कोचिंग स्टाफ को लेकर फैसला होना बाकी है
Gautam Gambhir तो टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं, लेकिन अभी बाकी के कोचिंग स्टाफ का ऐलान होना बाकी है। वैसे गंभीर ने बल्लेबाजी कोच के तौर पर Abhishek Nayar की मांग रखी थी, रिपोर्ट्स के तहत शायद BCCI इस मांग को पूरी कर सकता है। तो दूसरी ओर गंभीर ने विनय कुमार को गेंदबाजी कोच बनाने की मांग की थी, जो शायद खारिज हो गई है और फिर उन्होंने इस पद के लिए Morne Morkel का नाम सामने रखा था। अब देखना होगा की आखिरी में किसे चुना जाता है, दूसरी ओर बाकी के कोचिंग स्टाफ का ऐलान भी जल्द से जल्द होगा।
इन दिनों ‘कोच’ Gautam Gambhir की खुशी अलग लेवल है
*Gautam Gambhir ने अपनी वाइफ संग कुछ तस्वीर शेयरें की हैं।
*तस्वीरों में बड़े खुश लग रहे हैं गंभीर, कैप्शन में बनाया लाल दिल।
*फैन्स ने लिखा- मर्द अपनी पसंदीदा औरत के सामने हंस देता है।
*फैन्स ये हंसी देख हुए हैरान, तो कुछ ने धोनी के नाम से किया Troll।
Gautam Gambhir ने ये तस्वीरें शेयर की है वाइफ संग
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
टीम इंडिया का कोच बनने के बाद ये पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
विराट और रोहित के साथ कैसा रहेगा तालमेल?
श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच जुड़ जाएंगे, लेकिन इस दौरे पर ना विराट होंगे और रोहित। ऐसे में दोनों की टीम इंडिया में वापसी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से होगी, दूसरी ओर फैन्स ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि कोच गंभीर के साथ रोहित और विराट का तालमेल कैसा रहने वाला है। वैसे बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट गंभीर ने काफी बार रोहित और विराट की जमकर तारीफ की है, लेकिन वो रेस्ट लेने के खिलाफ रहे हैं हमेशा।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

