टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप में, जहां Arshdeep Singh से लेकर बुमराह और हार्दिक अपनी रफ्तार की धार दिखा रहे हैं। वहीं अब भारतीय टीम सुपर-8 के मैच खेलेगी और उसके लिए टीम Barbados पहुंच गई है और इस बीच अर्शदीप सिंह ने खास इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है।
हाल ही में Arshdeep Singh ने बनाया है नया रिकॉर्ड
जी हां, तेज गेंदबाज Arshdeep Singh ने हाल ही में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जहां इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप का अब तक का बेस्ट गेंदबाजी स्पेल डाला है। USA के खिलाफ अर्शदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया था, उससे पहले अश्विन ने 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर बेस्ट गेंदबाजी स्पेल डाला था इस मेगा टूर्नामेंट में कुछ साल पहले।
Arshdeep Singh सुपर-8 के मुकाबलों से पहले Chill कर रहे हैं
*टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में टीम इंडिया Barbados में खेलेगी 20 जून को मैच।
*वहीं Barbados पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी कर रहे हैं आराम, कुछ तस्वीरें आई सामने।
*Arshdeep Singh ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की कुछ तस्वीरें, Beach के पास बैठे आए नजर।
*Arshdeep ने फ्लाइट की एक तस्वीर और Beach की एक तस्वीर भी लगाई इंस्टा स्टोरी पर।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Arshdeep Singh ने
Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)
एक नजर टीम इंडिया के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कब-कब हैं टीम इंडिया के मैच?
वहीं अब टीम इंडिया सुपर-8 के मैच खेलेगी, जहां रोहित की सेना का सामना पहले मैच में 20 जून को अफगानिस्तान से होगा। उसके बाद दूसरा मैच 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेल जाएगा, वहीं तीसरे मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा और ये मैच 24 जून के दिन होने वाला है। सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की करने के लिए टीम इंडिया को कम से कम 2 मैच अपने नाम करने होंगे। वैसे साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल तक रहा था, जहां ये टीम इंग्लैंड के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थ।