
Rachin Ravindra (Image Credit- Twitter X)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज बेन सीर्स हाल में ही सुपर किंग्स एकेडमी के ट्रेनिंग लेते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सुपर किंग्स एकेडमी को ना सिर्फ भारत, तमिलनाडु में बल्कि विदेशी में एकेडमी को स्थापित किया है।
गौरतलब है कि रचिन आईपीएल 2024 में CSK के लिए डेब्यू करने में सफल रहे थे। तो वहीं अब रचिन को सुपर किंग्स एकेडमी में बेन सीर्स के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला है। साथ ही सुपर किंग्स एकेडमी ने रचिन की प्रैक्टिस करने की कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
देखें रचिन रविंद्र की प्रैक्टिस करते हुए ये फोटोज
New Zealand stars Rachin Ravindra and Ben Sears train at #SuperKingsAcademy ahead of their Tests in the subcontinent against Afghanistan and Sri Lanka!🤩💛#TrainLikeASuperKing💪 pic.twitter.com/P8JsOiALSh
— Super Kings Academy (@SuperKingsAcad) September 2, 2024
गौरतलब है कि रचिन रविंद्र और बेन सीर्स अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि हाल में बीसीसीआई द्वारा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ग्रेटर नोएडा में नया होम ग्राउंड उपलब्ध करवाया गया है।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड को भारतीय उपमहाद्वीप में कुछ मैच खेलने हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के बाद, न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच और उसके बाद भारत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
तो वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। हालांकि, ग्रेटर नोएडा में प्रैक्टिस और तैयारियों के बाद, मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहीदी संभालने वाले हैं। देखने लायक बात होगी कि इस एकमात्र टेस्ट मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

