
IND vs ENG (Photo Source: Getty)
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 20 जून 2025 से शुरू हुए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। अपने डेब्यू टेस्ट कप्तानी मैच में गिल ने नाबाद 127 रन की शतकीय पारी खेली, और यशस्वी जायसवाल के शतक के साथ भारत ने पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाए। गिल इस शतक के साथ कप्तानी पारी में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए। हालांकि, उनकी इस उपलब्धि पर आईसीसी ड्रेस कोड उल्लंघन का साया मंडरा रहा है।
ड्रेस कोड उल्लंघन का विवाद
शुभमन गिल ने पहले दिन काले मोजे पहनकर मैदान पर उतरकर आईसीसी के ड्रेस कोड नियमों का संभावित उल्लंघन किया। टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने की अनुमति है। गिल के काले मोजे पहनने के कारण उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। यदि आईसीसी मैच रेफरी उन्हें लेवल-1 उल्लंघन का दोषी पाते हैं, तो उन पर मैच फीस का 10-20% जुर्माना लग सकता है। हालांकि, अगर रेफरी मानते हैं कि यह गलती अनजाने में हुई, तो गिल सजा से बच सकते हैं।
भारत की मजबूत बल्लेबाजी
पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया। गिल (नाबाद 127) और जायसवाल के शतकों की बदौलत भारत ने स्टंप्स तक 3 विकेट पर 359 रन बनाए। उपकप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। गिल और जायसवाल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर भारत को 92/2 से 221 तक पहुंचाया। इंग्लैंड ने लंच से पहले केएल राहुल (42) और डेब्यूटेंट बी साई सुदर्शन (0) के विकेट लिए, लेकिन भारत ने दिन का अंत मजबूत स्थिति में किया।
क्या गिल की पारी भारत को जीत दिलाएगी?
गिल की शानदार पारी और कप्तानी ने भारत को पहले दिन बढ़त दिलाई, लेकिन ड्रेस कोड विवाद उनकी उपलब्धि पर छाया डाल सकता है। क्या गिल की अगुवाई में भारत इस टेस्ट में जीत हासिल कर पाएगा, और क्या वे ड्रेस कोड मामले में सजा से बच पाएंगे?
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

