
Ajinkya Rahane (Image Credit-Instagram)
Ajinkya Rahane को भले ही अब टीम इंडिया से मौके नहीं मिलते हैं, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी को फैन्स काफी प्यार देते हैं। जिसका नजारा इस समय जारी रणजी ट्रॉफी के दौरान देखने को मिला है, जहां अजिंक्य रहाणे अपने फैन्स के साथ नजर आ रहे हैं और इस दौरान अजिंक्य ने अपने हर एक फैन को खुश किया है।
रणजी ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन रहा है Ajinkya Rahane का?
Ajinkya Rahane रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम के कप्तान है, जहां पहले मैच में मुंबई टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में सिर्फ 29 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के बल्ल से 12 निकले थे। वहीं इस समय मुंबई टीम रणजी ट्रॉफी में अपना दूसरा मैच खेल रही है और इस मैच की पहली पारी में ये बल्लेबाज 31 रनों के स्कोर पर आउट हो गया था।
जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं Ajinkya Rahane
*रणजी ट्रॉफी के एक मैच से बल्लेबाज Ajinkya Rahane का वीडियो हो रहा है वायरल।
*वायरल हुए वीडियो में रहाणे अपने फैन्स के साथ तस्वीर क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं।
*साथ ही वीडियो में रहाणे काफी शांत दिखे और हर फैन्स के साथ हंसकर तस्वीर क्लिक करवाई।
*लोगों को बल्लेबाज की ये सादगी काफी पसंद आ रही है और वो रहाणे की तारीफ कर रहे हैं।
सादगी देख रहे हो आप मुंबई टीम के कप्तान Ajinkya Rahane की
View this post on Instagram
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
हाल ही में मुंबई टीम ने Irani Cup का खिताब जीता था रहाणे की कप्तानी में
View this post on Instagram
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
आखिरी इंटरनेशनल मैच में कैसा प्रदर्शन रहा था?
दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, जो एक टेस्ट मैच था और ये मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था। जहां इस मैच की पहली पारी में रहाणे सिर्फ 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे, तो दूसरी पारी में इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी नहीं आई थी। जिसके बाद यशस्वी, सरफराज और जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में भी एंट्री हो गई थी, ऐसे में रहाणे और पुजारा के लिए टीम इंडिया का दरवाजा लगभग बंद हो गया है।
IPL 2026: ‘आयुष म्हात्रे को CSK के लिए नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए’ आरसीबी के पूर्व कोच का बड़ा बयान
SMAT 2025: आईपीएल ऑक्शन से 2 दिन पहले सरफराज खान ने जड़ दिए 25 गेंदों में 64 रन, मुंबई ने रचा इतिहास!
WPL के कम्पटीशन में महिला फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट को लाॅन्च करने की तैयारी में पीसीबी, पढ़ें ये खबर
SMAT 2025: 200+ स्ट्राइक रेट से शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने मजबूत किया टी20आई ओपनर का दावा

