
(Image Credit- Instagram)
भारतीय क्रिकेटर और टी20 टीम के कप्तान सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) आज 14 सितंबर, शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो वहीं इस मौके पर क्रिकेट जगत समेत साथी क्रिकेटर सूर्या को उनके खास दिन पर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर, अब सूर्या के इस खास दिन पर उनकी पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) भी खास अंदाज में शुभकामनाएं देती हुई नजर आई है। बता दें कि इसको लेकर देविशा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर, सूर्या के साथ अपनी कुछ शानदार फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-
मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पति, प्रेमी, मेरी दुनिया और मेरे जीवन के सबसे अच्छे फैसले को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! हर दिन आपके लिए आभारी हूं प्यार। आपने इस दुनिया को एक बेहतर जगह बना दिया है और मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या करूंगी। आपसे अब और हमेशा प्यार करती रहूंगी।
देखें देविशा शेट्टी की यह पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Devisha Suryakumar Yadav (@devishashetty_)
गौरतलब है कि सूर्या ने अपनी बचपन की दोस्त रही देविशा शेट्टी से 7 जुलाई, 2016 को शादी रचाई थी। सूर्या की पत्नी मुंबई में एक डांस कोच हैं। देविशा ने अपनी स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई से पूरी की और बाद में आर. ए. पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की। बाद में उन्होंने एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरू में मौजूद हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में लगी इंजरी से वह फिलहाल रिकवर कर रहे हैं। तो वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा था, तो सूर्या बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा।
IND vs NZ: संजू को अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं – शशि थरूर
SM Trends: 31 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
WPL 2026: अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है मुंबई इंडियंस, यहां जानें कैसे?
T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, पैट कमिंस हुए टूर्नामेंट से बाहर 

