
Virat Kohli and Anushka Sharma. (Image Source: Instagram)
अनुष्का शर्मा ने पति-क्रिकेटर विराट कोहली को Father’s Day पर एक विशेष पोस्ट साझा की है। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक नोट के साथ पैरों के निशान की एक खूबसूरत तस्वीर डाली है। यह पैरों के निशान दोनों बच्चों, बेटी वामिका और बेटे अकाय के माता-पिता हैं।
उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा, “एक व्यक्ति इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है! हैरान करने वाली बात है। हम आपसे बेहद ज्यादा प्यार करते हैं विराट कोहली।”
देखें पोस्ट –
Virat Kohli Father’s Day Wishes (Pic Source Instagram)
आपको बता दें कि, अपने दूसरे बच्चे अकाय के जन्म के कुछ महीनों बाद, अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए अमेरिका आई थी। दूसरे बच्चे की जन्म के बाद कोहली परिवार के साथ ज्यादा वक्त नहीं बीता पाए थे। वहीं, फादर्स डे पर परिवार की तरफ से उनका यह पोस्ट देखकर कोहली बेहद ही भावुक हो रहे होंगे।
विराट कोहली से है कमबैक की उम्मीद
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ पांच रन ही बनाए हैं। अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
हालांकि, भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सुपर 8 में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने ग्रुप स्टेज में पहले आयरलैंड को हराया और फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत दर्ज की। USA के खिलाफ मैच में भी भारत ने जीत दर्ज की। अब टीम सुपर 8 में भी जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी। अभी तक भारतीय टीम के गेंदबाजों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सुपर 8 में भी वो अपने इसी फॉर्म को आगे जारी रखना चाहेंगे।
विराट कोहली की बात की जाए तो अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 में खेलना है और इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। यही नहीं 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को होगा।
आईपीएल ऑक्शन इतिहास में बिकने वाले टाॅप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं? जानिए यहां
IPL 2026 Auction: मथीशा पथिराना बने IPL इतिहास के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी! KKR ने 18 करोड़ में खरीदा
IPL 2026: 25.20 करोड़ में बिकने के बावजूद कैमरून ग्रीन को क्यों मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़ रुपये? जान लीजिए बड़ी वजह
IPL 2026: Cameron Green पर पैसों की बौछार! KKR ने 25.20 करोड़ में किया साइन

